WHAT IS VOLTMETER ? WORKING | प्रकार | उपयोग

आज हम इस POST में Voltmeter के बारे में विस्तार से जानेंगे इसमें हम समझेंगे की VOLTMETER क्या है| इसकी Working और उपयोग को समझेंगे|


WHAT IS VOLTMETER


VOLTMETER Instrument है जो की किसी ELECTRIC CIRCUIT में या किसी Device में Voltage को मापता है इसका सीधा अर्थ यह है की किसी Circuit में कोई दो Points के बीच Voltage या Potential Difference को मापता है इसीलिए इसका नाम वोल्टमीटर रखा गया है|


अब हम यह समझते है की VOLTMETER का उपयोग Circuit में कहाँ किया जाता है| इसका उपयोग किसी Circuit में समांतर क्रम या Parallel में किया जाता है| इसका कारण यह है की जब यह Voltage को मापता है तो Current इसमें से नहीं गुजरता है|


VOLT METER का INTERNAL REGISTANCE बहुत High रखा जाता है और अन्दर से बहने वाली Current के मान को बहुत कम या लगभग शून्य कर देता है|


जब यह Current को कम कर देता है तो Actual करंट सर्किट से Flow हो रहा होता है| इस प्रकार से वोल्टेज का Measurment नहीं हो सकता और यह वोल्टमीटर की Reading सही नही देगा इसीलिए वोल्टमीटर को सर्किट में समांतर क्रम में ही Connect किया जाता है |

WORKING OF VOLTMETER

इसकी WORKING देखे तो इसमें एक Permanent Magnet होता है जिसे Permanent Magnet कहा जाता है एक Armature होता है जो की इसके Center में जुड़ा होता है और एक Indicator Dial और एक स्केल लगाया जाता है| जब इन सभी को अच्छे से जोड़ा जाता है तो इसकी वर्किंग इस प्रकार होती है –
इसमें जो Permanent Magnet लगाया जाता है उसे Voltage Drop करने के लिए सेट किया जाता है| इसमें एक Movement होता है और यह Movement Armature को घुमाता है इस Armature से Indicator Dial CONNECT रहता है और यह Indicator Dial Movement करता है |


जब यह Indicator Dial घूमता है तो इसका मूवमेंट स्केल पर होता है| यह स्केल Voltage Drop को Indicate करती है| यहाँ पर यह Show होता है की कितना Voltage Drop Circuit में किसी दो Points के बीच में हो रहा है इस प्रकार वोल्टेज को मापा जाता है |


TYPE OF VOLT METER


VOLTMETER अलग – अलग प्रकार के होते है
1 . Moving Coil Type Voltmeter
2 . Digital Voltmeter
3 . Analog type Voltmeter
4 . AC Voltmeter
5 . DC Voltmeter
6 . Induction Type Voltmeter
7 . Rectifier Type Voltmeter


VOLTMETER के उपयोग


VOLTMETER Electrical Voltage को मापने में किया जाता है जैसे की –
1 . किसी कंपनी या ईमारत में वोल्टमीटर का उपयोग High या Low वोल्टेज को मापने में किया जाता है|
2 . किसी उपकरण की Functionality को Check करने में भी इसका उपयोग होता है|
3 . किसी Circuit में कोई दो Points के मध्य VOLTAGE DROP या फिर VOLTAGE Difference को मापने में इसका उपयोग किया जाता होता है |
4 . वोल्त्मीटर का उपयोग Laboratory में भी होता है |