WHAT IS AMMETER ?WORKING | TYPE | USE हिंदी

फोटो अमीटर

आज इस Topic में हम Ammeter के बारे विस्तार से जानकारी देंगे| इसमें हम कवर करेंगे की अमीटर क्या होता है इसकी Working और इसके TYPE समझेंगे|


अमीटर AMMETER


AMMETER ऐसा DEVICE है जो किसी Circuit में या किसी भी Device में Current को मापने में USE किया जाता है| इसे Ampere Meter के नाम से जाना जाता है क्योंकि यह जो Current को मापता है और CURRENT मान Ampere में रहता है इसीलिए इसे Ampere Meter भी कहते है |


AMMETER का USE किसी Electrical Circuit में बहने वाली Current को मापने के लिए करते है यह एक बहुत ही उपयोगी Instrument है |


कई बार INTERWIEW में सवाल पूछा जाता है की AMMETER का उपयोग Electric Circuit में कहाँ पर किया जाता है


तो इसका सही Answer है की इसका use किसी भी Circuit के Series में किया जाता है| इसका कारण यह है की जब यह Current को मापता है तो Current अमीटर में से होकर गुजरती है| तभी यह Current को माप पाता है इसीलिए इसको Series में लगाया जाता है |


जब ammeter में से होकर Current पास होती है तो फिर इसका Resistance भी कम होना चाहिए| बिलकुल इसका प्रतिरोध भी कम होना चाहिए| जिससे की Current के रस्ते में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो| और इसका ACROSS VOLTAGE Drop और Power Loss कम से कम हो |


यदि हम किसी IDEAL AMMETER की बात करे तो इसका Resistance शून्य होना चाहिए लेकिन वास्तव में ऐसा संभव नहीं होता है कोई भी Instrument बिना Resistance का नही बन सकता है| इसका कुछ न कुछ Resistance ( Small Resistance ) तो होगा ही जो की बहुत कम मात्रा में हो सकता है |


फोटो अमीटर

WORKING OF AMMETER

AMMETER की WORKING की बात करें तो इसमें एक Magnet होता है| यह एक Permanent Magnet होता है| एक Armature होता है Armature इसके Center में होता है और एक Indicator Dial होता है और एक स्केल भी लगा होता है| इसके अन्दर अब जब इन सभी को प्रोपर कनेक्शन करके जोड़ दिया जाता है तब उनका कनेक्शन और वर्किंग इस प्रकार होती है


इसमें लगा Permanent Magnet को ऐसे सेट किया जाता है की यह करंट को Oppose कर सकता है जिससे इसमें एक Movement होता है यह Movement Armature को घुमाता है और इसमें लगा Indicator Dial भी MOVEMENT करने लगता है यह मूवमेंट एक स्केल पर होता है| यही स्केल इस Current को दर्शाने के लिए के लिए उपयोग किया जाता है| यह स्केल यह Show करता है की कितनी Current इस Circuit से होकर जा रही है|


अमीटर के प्रकार


1 . Moving Coil Ammeter
2 . Moving Iron Ammeter
3 . Digital Ammeter
4 . Hot wire Ammeter
5 . Integrating Ammeter


USE OF AMETER


1 . किसी भवन में Current ज्यादा या कम तो नहीं जा रहा इसका मापन करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है|
2 . किसी Device की कार्य प्रणाली को ज्ञात करने के लिए Ammeter का उपयोग किया जाता है |
3 . किसी Circuit में करंट का मापन करने के लिए उपयोग में लाया जाता है |
4 . अमीटर को किसी सर्किट में Thermocouple के साथ भी उपयोग में लाया जाता है जिससे तापमान मापा जाता है|

ता है
DTH कैसे काम करता है?
 इंटरनेट काम कैसे करता है ?
क्या इलेक्ट्रिक मीटर को हैक किया जा सकता है ?
थ्री फेस मोटर का स्टार में कनेक्शन कैसे करेंगे?
मीटर रीडिंग रोकने का तरीका
बिजली बिल कम करने का तरीका 
HOW TO REDUCE CORONA EFFECT
ट्रांसफार्मर की रेटिंग KVA में क्यों होती है?
Celling fan speed problem in hindi
AC में TON क्या है
Silica GEL FOR TRANSFORMER
TRANSMISSION LINE के तार पर बैठे पक्षी को करंट क्यों नहीं लगता?
How to identify of transmission line voltage
HISTORY OF ELECTRICITY | WHO INVENTED ELECTRICITY
3 PHASE SUPPLY 440 वोल्ट क्यों होती है 660 क्यों नही ?
TUBE LIGHT STARTER CONNECTION
What is VFD working explain
MCB TRIPING REASONS
LED BULB REPAIR करने का तरीका 
How To Work DC generator
What is High Tention Line insulator
What is smart prepaid Electricity
How To Save Electricity Bill AT HOME
ELECTRIC करंट लगने पर PRIMMERY TRITMENT कौन से करे?
HOW TO WORK AMAZON ALEXA ECHO DOT
ANALOG AND DIGITAL MULTIMETER USE | सीखे हिंदी में
what is press iron type & work method
WIRING OF ELECTRIC BOARD 
Type Of Soldering iron & Working
WORKING METHOD & USE OF VOLTAGE STABILIZER
How to work Refrigerator 
Working & Type Of Miniature circuit break (MCB)
WORKING & TYPE OF VACUUM CIRCUIT BREAKER (VCB)
Internal Structure of Battery
HOW TO GENRATE ELECTRICITY
Starter best knowledge for dc motor
Working and Type of DC Motors
1 & 3 phase starter for AC motor and type of Starter
।ntroduction of Three phase induction motor
सिंगल फेस मोटर
सेल और बैटरी 
ट्रांसफार्मर
contactor wiring
बैटरी में डीसी को ही क्यों स्टोर किया जाता है AC को क्यों नहीं?
ट्रांसफार्मर क्या है?
Three phase motor run from single phase supply
what is electricity unit in Electric bill
घरेलू वायरिंग, सामान एवं कनेक्शन का ज्ञान