SUB STATAION में BATTERY BANK का USE क्यों करते है?

यदि आप कभी किसी भी ग्रिड या सबस्टेशन पर गए हो तो आपने देखा होगा की वहा पर एक BATTERY ROOM भी होता है| इसमें बहुत सारी बैटरी लगी होती है। इन्हें एक दूसरे से जोड़ कर लॉक किया जाता है। यही हमारा बैटरी बैंक कहलाता हैं। हम इस पोस्ट में समझेंगे की सबस्टेशन या ग्रिड में बैटरी बैंक का USE क्यों किया जाता है|

battery bank

SUB SATATION में USE होने वाली बैटरी बैंक
किसी ग्रिड में बहुत से पैनल लगे होते है। क्योंकि यहाँ से बहुत सारे फीडर निकले होते होते है। इन फीडर को कण्ट्रोल करने के लिए लगे पेनल के CONTROL SYSTEM को ऑपरेट करने के लिए BATTERY BANK का USE किया जाता है।
इमेज BATTERY BANK
SUB STATION में बैटरी बैंक का USE क्यों किया जाता हैं?
SUBSTATION में कंट्रोल सिस्टम के बहुत से उपकरणों को बैटरी से कंट्रोल किया जाता हैं। जैसे की
1* पैनल में लगे कई प्रकार के प्रोटेक्शन रिले का कंट्रोलिंग बैटरी से ही किया जाता है। यहां प्रोटेक्शन रिले में ओवर लोड प्रोटेक्शन रिले, ओवर करंट प्रोटेक्शन रिले, अर्थ फॉल्ट प्रोटेक्शन रिले, आदि हो सकते हैं।
2* पैनल से कनेक्टेड ट्रिप सर्किट या क्लोजिंग सर्किट को बैटरी से कंट्रोल करते हैं।
3* कंट्रोल सिस्टम में इंडिकेटर लाइट, डिजिटल मीटर को auxiliary सप्लाई देना, इंटरलॉकिंग करना आदि में बैटरी का प्रयोग करते हैं।
4* कई अलार्म जो पावर सप्लाई के जाने पर बजती है। उनको भी हम बैटरी से सप्लाई देते है।

5* पैनल से कनेक्टेड PLCC पैनल भी बैटरी से ही कंट्रोल किया जाता है।

कितने वोल्ट की बैटरी का USE किया जाता है?
अब हमारे दिमाग में यह सवाल है कि कितने वोल्ट की बैटरी प्रयोग किस काम में किया जाता है। तो VCB पैनल में कंट्रोल सर्किट को पावर देने के लिए कम पावर को जरूरत होती है। इसलिए इसमें 12 वोल्ट बैटरी ही उपयोग करते हैं।

यदि ग्रिड 132kV/33kV का है तो इस सबस्टेशन पर कंट्रोल सर्किट को आपरेट करने के लिए 110 वोल्ट डीसी सप्लाई की आवश्यकता होती है। इसीलिए पावर बैटरी बैंक (बहुत सारी बैटरी ) लगाते है।
यदि 400 kV/132 KV या 765 kV/132 kV का सबस्टेशन है तो वह पर हमे 220 वोल्ट डीसी सप्लाई की जरूरत पड़ती है। अतः इसके लिए ज्यादा बैटरी की जरूरत पड़ती है।
ग्रिड में कौन सी बैटरी का प्रयोग करते हैं?
वैसे तो अधिकतर ग्रिडो में लेड एसिड बैटरी का उपयोग किया जाता है। लेकिन कुछ सबस्टेशन में वाल्व रेगुलेटेड टाइप के बैटरी का USE किया जाता है। और कुछ जगह पर निकेल कैडमियम बैटरी लगाई जाती है।

Leave a Comment