इस पोस्ट में हम समझेंगे कि VOLTAGE क्या होता है? और CURRENT क्या होता है?
इस पोस्ट में हम वोल्टेज और करंट के बीच का फर्क समझेंगे और सारे डाउट क्लियर करेंगे|
VOLTAGE को हम कई नामों से जानते हैं जैसे हम कभी-कभी इलेक्ट्रिक टेंशन भी बोल देते हैं| या इसे पोटेंसिअल डिफ़रेंस भी कहा जाता है|
जैसे कि आप सभी जानते हैं की हमारी इलेक्ट्रिसिटी पावर स्टेशन पर ही बनती है| मतलब जहां इलेक्ट्रिसिटी बनती है उसे पावर स्टेशन कहा जाता है|
पावर स्टेशन में सिर्फ वोल्टेज को ही पैदा किया जाता है करंट को पैदा नहीं किया जाता|
जैसे की हम उदाहरण के तौर पर समझते हैं|
हमारी बैटरी होती है इसमें डीसी सप्लाई को स्टोर किया जाता है| और इसमें दो टर्मिनल होते हैं एक टर्मिनल पॉजिटिव होता है और दूसरा टर्मिनल नेगेटिव होता है|
अब बैटरी में स्टोर हुआ करंट नेगेटिव टर्मिनस से पॉजिटिव टर्मिनलल की ओर जाएगा लेकिन यह करंट बिना वोल्टेज के fllow नहीं हो सकता| करंट को फ्लो होने के लिए वोल्टेज का होना बहुत जरूरी होता है|
मतलब दूसरे रूप में हम यहां भी कह सकते हैं कि वोल्टेज करंट को एक जगह से दूसरी जगह मैं जाता है
यदि कोई पूछता है कि वोल्टेज क्या है ?
तो इसका सिंपल सा जवाब है वोल्टेज करंट को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने वाला एक तरह का प्रेशर है|
हमारे लिए VOLTAGE IMPORTANT है या CURRENT
हमारी बॉडी में जो इलेक्ट्रिक शॉक लगता है वह सिर्फ करंट से ही लगता है|
लेकिन किसी वायर में करंट तब तक फ्ल्लो नहीं हो सकता जब तक उसमें वोल्टेज नहीं होगा
करंट क्या है?
किसी वायर में स्टोर इलेक्ट्रॉन का फ्लो करंट कहलाता है|
और करंट तभी फ्लो होगा वायर में वोल्टेज का प्रेशर होगा|
करंट को हमेशा एंपियर में नापा जाता है|
पावर क्या है WHAT IS POWER
जब हम करंट वोल्टेज का गुणा करते हैं तो यह हमारी पावर कहलाती है|
इसे वाट में नापा जाता है
W=VxA
Watt= Voltage x current
जैसे मन लो की एक मोटर 1 एंपियर करंट ले रही है और वह 220 वाल्ट पर चल रही है
तो वह 220 वाट की मोटर होगी
लेकिन जब 3 फेस में वाट निकालना हो तब
Voltage x current x 1.732 (√3)
से निकालना पड़ेगा
यहाँ √3 का मान 1.732 है|
उम्मीद है यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी हमारे अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट भी जरुर पड़े आपके बहुत काम आयेंगे धन्यवाद
Electric Scooty एक प्रकार का POLUTION FREE VEHICLE है जो बिजली से चलता है। यह…
Servo Motor In Hindi | Servo Motor का कार्य सिद्धांत| उपयोग | प्रकार Servo motor…
DC motor एक इलेक्ट्रिक मोटर है इसका USE उद्योगों, मशीनों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में होता…
A.C Alternating Current D.C Direct Current H.T High Tension L.T Low Tension N.O Normally Open…
आज हम इस POST में Voltmeter के बारे में विस्तार से जानेंगे इसमें हम समझेंगे…
Electrical Fault Fault एक विद्युत सर्किट में एक प्रकार का दोष या गलती है| यह…