How Can  identify  AC And DC Motor || एसी और डीसी मोटर की पहचान कैसे करें

AC MOTOR और  डीसी मोटर को 4 तरीके से देखकर पहचाना जा सकता है कि कौन सी मोटर एसी मोटर है और कौन सी मोटर डीसी मोटर है|

  पहला तरीका

यदि आपके सामने एसी मोटर और डीसी मोटर रखी हुई है तो आप जा कर उसकी बॉडी को देखेंगे तो

एसी मोटर की बॉडी पर स्ट्रिप मिलेगी यह स्ट्रीट कूलिंग के लिए लगाई जाती है|

जबकि डीसी मोटर की बॉडी बिल्कुल प्लेन होती है|

   दूसरा तरीका

दूसरा तरीका यह है की इस तरीके में आप मोटर के COOLLING FAN  को देख कर –  कूलिंग फैन को देखकर पहचान सकते हैं की कौन सी मोटर डीसी और एसी है|

एसी मोटर में कूलिंग फैन को मोटर के बॉडी के बाहर लगाया जाता है|

लेकिन डीसी मोटर में कभी भी बॉडी के बाहर कूलिंग फैन लगा हुआ नहीं मिलेगा| यह कूलिंग फैन मेन बॉडी में ही लगा होता है|

डीसी मोटर में कूलिंग फैन मोटर की वाइंडिंग ठंडा करता है

जबकि AC MOTOR  में बॉडी पर बनी STRIP में हवा प्रदान करना होता है जिससे बॉडी ठंडी होती रहती है|

तीसरा तरीका

हम मोटर को उसके स्टार्टर को देखकर भी मोटर की पहचान की जा सकती कई बार हम मोटर का स्टार्टर मोटर के पास लगाते हैं जो की मोटर को बंद या चालू करता है|

सामान्यतः हमारी एसी मोटर में हम

DOL STARTER

STAR DELTA STARTER

VFD

आदि लगाते हैं|

स्टार्टर  को देखकर हम आसानी से पहचान सकते की मोटर एसी है या डीसी|

लेकिन यदि डीसी मोटर के स्टार्टर की बात करें तो  एसी मोटर से बिल्कुल अलग होता है|

 चौथा तरीका

हम मोटर के टर्मिनल बॉक्स को देख कर भी 100% पहचान सकते हैं की मोटर एसी मोटर है या डीसी|

  • यदि मोटर में 6 टर्मिनल है तो यह हमारी एसी मोटर है या डीसी कंपाउंड मोटर भी हो सकती है|

PHOTO 6 TERMINAL

यदि मोटर में सभी 6 TERMINAL SAME SIZE  के है तो यह एसी थ्री फेस मोटर होगी|

लेकिन यदि टर्मिनल बॉक्स 4 पॉइंट बड़े हैं और 2 पॉइंट छोटे तो इसका मतलब यह डीसी कंपाउंड मोटर है|

  • यदि मोटर के टर्मिनल बॉक्स में सिर्फ पाच टर्मिनल है तो यह एक AC  मोटर होगी|

अब आप सोचोगे कि ऐसी कौन सी मोटर जिसमें सिर्फ पास टर्मिनल होते हैं|

तो इसका जवाब है कि हमारी जो ऐसी सिंक्रोनस मोटर होती है उसके टर्मिनल बॉक्स में सिर्फ 5  टर्मिनल होते हैं|

PHOTO

इस केश में 5 में से 3 टर्मिनल में थ्री फेस की सप्लाई दी जाती और बाकी बचे दो टर्मिनल में डीसी सप्लाई दी जाती|

यह डीसी सप्लाई फील्ड वाइंडिंग में दी जाती है|

अब जब भी आपको किसी मोटर में पाच टर्मिनल दिखाई दे तो समझ जाना चाहिए कि यहां एसी सिंक्रोनस मोटर है|

  • यदि आपको मोटर के टर्मिनल में चार टर्मिनल दिखाई देते हैं तो यह एक डीसी मोटर है
  • यदि मोटर के टर्मिनल बॉक्स में यदि तीन ही टर्मिनल दिखाई देते तो यह हमारे नॉर्मल एसी इंडक्शन मोटर है|
  • और यदि टर्मिनल बॉक्स में दो टर्मिनल दिखाई देते हैं तो यह हमारी सिंगल फेस इंडक्शन मोटर होगी|

यह कुछ पॉइंट हैं जिससे हम एसी और डीसी मोटर की पहचान कर सकते हैं|