HOW TO RUN THREE PHASE MOTOR USING SINGLE PHASE || थ्री फेज मोटर को सिंगल फेज से कैसे चलाये

हमारा आज का टॉपिक है कि हम THREE PHASE MOTOR  को SINGLE PHASE  में  CAPACITOR  का USE  करके कैसे चला सकते हैं|

कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है की क्या CAPACITOR लगा कर  सिंगल फेस से थ्री फेस मैं कन्वर्ट किया जा सकता है|

तो इसका जवाब है हां

बहुत ही आसानी से सिंगल फेस से थ्री फेज बनाया जा सकता है CAPACITOR का यूज करके और इससे 3 फेस की मोटर भी चलाई जा सकती है|

इसे करने के लिए आपको मुख्य रूप से दो चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा

 आपको कौन सी मोटर के लिए कितने कैपेसिटी का कैपेसिटर USE  करना है और CAPACITOR  के कनेक्शन कैसे करना है| और यह मोटर कितना लोड ले सकती है|

सबसे पहले हम यह देख लेते हैं कि हमारी 3 फेस की मोटर को सिंगल फेस से कैसे कनेक्ट करें|

यदि हम मोटर के कनेक्शन की बात करें मुख्य रूप से दो प्रकार के कनेक्शन करते स्टार कनेक्शन और डेल्टा कनेक्शन|

डेल्टा कनेक्शन (DELTA CONNECTION)

मोटर में डेल्टा कनेक्शन उस समय किया जाता है जब मोटर को CLOCKWISE DIRECTION  में घुमाना होता है| मतलब कि जब आप को आपको मोटर को फारवर्ड डायरेक्शन में घुमाना हो तब डेल्टा कनेक्शन करना चाहिए|

लेकिन हमें कई बार मोटर को रिवर्स डायरेक्शन में घुमाना होता है| मतलब कि ANTI CLOCKWISE घुमाना होता है उस समय स्टार कनेक्शन का उपयोग किया जाता है|

मोटर में कनेक्शन कैसे करे (FORWARD DERECTION CONNECTION)

जब भी आप मोटर के टर्मिनल को देखते है तो उसमें से 6 टर्मिनल दिखाई देते है|

हमारे पास अब पहली कंडीशन यह  है की मोटर को फारवर्ड डायरेक्शन में घुमाना है| मतलब की CLOCKWISE DIRECTION  में घुमाएंगे जैसा कि चित्र में बताया गया है|

इसके लिए हमें मोटर को डेल्टा कनेक्शन में CONNECT  करना पड़ेगा और डेल्टा कनेक्शन करने के लिए मोटर के ऊपर और नीचे के दो दो तीनो  टर्मिनल को शॉर्ट कर देंगे| जैसे की चित्र में बताया गया है|

अब हम कैपेसिटर के कनेक्शन करेंगे तो  कैपेसिटर में दो वायर होते हैं|

इन दोनों वायर को मोटर के किसी भी एक साइड के दो टर्मिनल में कनेक्ट कर देना है|

इसके बाद हमारे पास में सिंगल फेस की सप्लाई है| इसमें एक फेज और एक न्यूट्रल होगा|

इसमें से phase  वायर को CAPACITOR के किसी भी एक टर्मिनल से कनेक्ट कर देना है|

न्यूट्रल वायर खाली बचे हुए टर्मिनल से कनेक्ट कर देंगे|

ऐसा करते ही हमारी three फेस मोटर सिंगल फेस से चलने लगेगी| लेकिन यह फारवर्ड डायरेक्शन में चलेगी|

Motor on reverse direction

मोटर को रिवर्स डायरेक्शन में चलाने के लिए स्टार कनेक्शन किया जाता|

जैसे की फोटो में दिखाया गया है के ऊपर के तीनो टर्मिनल को शॉर्ट कर देंगे या फिर नीचे के तीनो टर्मिनल को शॉट कर देंगे| दोनों में से किसी एक तरफ के तीनो टर्मिनल को शॉर्ट कर देने पर स्टार कनेक्शन बनेगा|

अब CAPACITOR को कनेक्ट करने के लिए खाली बचे हुए टर्मिनल में से किसी भी दो टर्मिनल मैं कनेक्ट करेंगे|

यह हमेशा ध्यान रखना चाहिए जिस तरफ टर्मिनल को SHORT किया गया है उधर कैपेसिटर को कनेक्ट नहीं करना चाहिए|

अब सिंगल फेज का कनेक्शन करने के लिए फेज वायर को कैपेसिटर के एक टर्मिनल से कनेक्ट करेंगे और दूसरा न्यूट्रल वायर खाली बचे हुए टर्मिनल से कनेक्ट करेंगे|

यह कनेक्शन करते ही हमारी तीन फेसी मोटर सिंगल फेस से ही चलने लगेगी और यहां मोटर रिवर्स डायरेक्शन में घूमेगी|

हमने यहां सिखा की मोटर के कनेक्शन सिंगल फेस से चलाने के लिए कैसे किए जाते|

CAPACITOR VALLUE

motor में कैपेसिटर वैल्यू का लगाना चाहिए?

हम मोटर में जो CAPACITOR USE करेंगे वह कितने VALLUE का होना चाहिए यह हमें पता होना बहुत जरूरी है|

जैसे कि ऊपर चित्र में बताया गया है के हमारे पास में 220 वोल्ट की सप्लाई है| तो उस समय हमें CAPACITOR  70 माइक्रो फैरड का यूज करना होगा

यह 70 माइक्रो फैरड का CAPACITOR प्रति  किलो वाट के हिसाब से होता है|

जैसे कि यदि आप थ्री PHASE 10 किलो वाट की मोटर को सिंगल फेस से चलाना चाहते हैं तो आप

10×70=700

मतलब कि हमें 10 किलो वाट की मोटर को सिंगल फेस से चलाने के लिए 700 माइक्रो फैरड का कैपेसिटर यूज करना पड़ेगा|

LOAD CAPACITY

इस प्रकार के कनेक्शन करने के बाद हम मोटर को कितने लोड पर चला सकते

इस प्रकार के करेक्शन करने के बाद मोटर का स्टार्टिंग टॉर्क सिर्फ 30% ही यूज कर सकते हैं| इससे ज्यादा यह मोटर स्टार्टिंग  TORQUE सार्क नहीं ले पाएगी|

इसके अलावा यदि हमारे मोटर की रेटेड पावर 10 एंपियर है

जब हम मोटर को सिंगल फेस से चलाएंगे तो हम इस मोटर पर 10 एंपियर का फुल लोड नहीं दे पाएंगे|

यहां मोटर इसके टोटल रेटेड पावर का 70% से 80% की लोड ले सकता है|