220 VOLT से चलने वाले BULB को 11000 VOLT पर कैसे चलाएं

220 VOLT के BULB को हम 11000 VOLT पर आसानी से चला सकते इस पोस्ट में आज हम यही जानेंगे|

LED BULB REPAIR करने का तरीका | led bulb repairing in hindi

यदि कोई आपसे पूछे कि क्या 220 वोल्ट से चलने वाले बल्ब को 11000 VOLT से चला सकते हैं क्या तो इसका जवाब है हां

आप लोग सोचेंगे कि 220 VOLT से चलने वाले BULB की कैपेसिटी ज्यादा से ज्यादा 240 से 250 VOLT तक होगी| इससे ज्यादा VOLTAGE  देंगे तो यह बल्ब खराब हो जाएगा|

लेकिन जिस तरह से मैंने बताया कि बिल्कुल 11000 VOLT से चला सकते हैं तो हम आज यही जानेंगे

आपने कभी इंडस्ट्रीज में देखा होगा की वहां पर थ्री फेज सप्लाई को टेस्ट लेम्प द्वारा चेक किया जाता है| और उस टेस्ट लेम्प में दो लैंप लगे होते हैं|

अब सवाल यह आता है की BULB की CAPACITY अधिकतम 250 VOLT होती है|  जब इसे  440 वोल्ट से कनेक्ट किया जाता है तो यह खराब क्यों नहीं हो रहा है|

इसका सिंपल सा जवाब यही है की इन दोनों बल्बों को हमने सीरीज कनेक्शन में जोड़ा है

220 volt bulb on single phase

मान के चलो की चित्र में दिखाएं अनुसार हमारे पास दो BULB है| और इन दोनों बल्ब की कैपेसिटी 220 वोल्ट की ही है|

यदि किसी एक बल्ब को मैं एक तरफ न्यूट्रल और दूसरी तरफ फेज देता हूं तो वह पल बल्ब GLLOW होने लग जाएगा|

यहां पर हमारे दिमाग में एक बात और आ सकती है की जब फेस और न्यूट्रल को आपस में जोड़ देते हैं तो वहां पर शॉर्ट सर्किट हो जाता है| लेकिन बल्ब की कंडीशन में ऐसा क्यों नहीं हो रहा है? जबकि  बल्ब में भी तो आगे जाकर फेस और न्यूट्रल तो एक ही जगह मिल रहे हैं|

इसका कारण यह है की यह बल्ब 220 वोल्ट के लिए बना हुआ है इसका मतलब यह है कि यह 220 वोल्ट को ड्रॉप कर लेगा|

इसी फार्मूले का उपयोग इंडस्ट्रीज में होने वाले टेस्ट लैंप पर भी किया जाता है|

220 volt bulb on 2 phase

इसमें 220 वोल्ट के दो बल्ब को सीरीज कनेक्शन में जोड़ा जाता है| और इसे दो फेज के द्वारा 440 वोल्ट दिया जाता है|

यह दोनों बल्ब मिलकर 440 वाल्ट को ड्रॉप कर लेते है और अंदर शॉर्ट सर्किट नहीं होगा|

यही कॉन्सेप्ट हमारे दीपावली में होने वाली है सीरीज लाइटिंग में भी होती है| सीरीज लाइटिंग के बल्ब की कैपेसिटी 2 वोल्ट से लेकर 5 वोल्ट तक की होती है| लेकिन हम उसे 220 वोल्ट की सप्लाई से जोड़ते हैं|

वह सीरीज 220 वोल्ट पर इसीलिए चलती है क्योंकि हम वहां पर कई सारे बल्ब को सीरीज कनेक्शन में कनेक्ट करते हैं| और वे सभी छोटे छोटे बल्ब सीरीज में मिलकर 220 वोल्ट को ड्रॉप कर लेते हैं|

यही कॉन्सेप्ट हम 220 वोल्ट के बल्ब को 11000 वोल्ट पर चलाने के लिए करेंगे|

जैसा कि हमारे पास में 11000 वोल्ट की सप्लाई है और हमें 220 वोल्ट के बल्ब से कनेक्ट करना है|

तो हम 11000 वाल्ट में 220 का भाग लगा देंगे|

11000/220 = 50

इसका मतलब यह है कि हमें 11000 वोल्ट पर 220 वोल्ट के बल्बों को चलाना है तो 50 बल्ब को हमें सीरीज में कनेक्ट करना होगा|

जब 220 वोल्ट के 50 बल्ब सीरीज में कनेक्ट होगे तो 11000 वोल्ट को ड्राप कर लेंगे