आजकल पेट्रोल और डीजल के दाम बहुत जयादा बढ़ रहे है| इसी कारण लोग अब पेट्रोल और डीजल का विकल्प चाहते है| आज कल मार्किट में electric two wheeler की चर्चा बहुत जयादा होने लगी है यदि आपने खरीदने का सोच लिया है तो इस पोस्ट में हम समझेंगे की electric two wheeler खरीदने से क्या लाभ है और खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाइए।
ELECTRIC VEHICLE की कीमत
यदि आपने Electric Bike खरीदने मन बना ही लिया है तो का तह कर लिया है तो इनकी कीमतों के बारे में भी पता ही होगा। electric व्हीकल पेट्रोल वाली गाडी से थोड़ी महँगी होती है|
एक petrol bike की कीमत आज के समय में 80 हजार से 2 लाख तक होती है| वही Electric Bike आपको 90 हजार से लेकर से 3 लाख तक आसानी से मिल जाती है। लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल में पेट्रोल के खर्चे को बचाया जा सकता है इसीलिए यह सौदा आपको महंगा नहीं पड़ेगा। इसलिए इसकी कीमत ज्यादा होने के बाद भी एक Electric Scooter या electric bike आपके लिए बेहतर उपाय रहेगा।
ELECTRIC VEHICLE की रेंज और स्पीड
एक electric bike खरीदते समय इन बातो का विशेष ध्यान देना चाहिए की व्हीकल की TOP SPEED कितनी है और वह कितनी RANG देगा|

आप अपनी जरुरत के हिसाब से Vehicle की Speed देख कर खरीद सकते है| मार्किट में 50 किमी प्रति घंटा से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड वाले वहां उपलब्ध है| और रंज भी 100 किमी से अधिक ही हो तो अच्छा रहता है|
किसी ELECTRIC VEHICLE में सबसे IMPORTANT PART battery और motor होता है| और बैटरीज को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का दिल माना जाता है| क्योंकि इसमें इंजन नही होता है तो बैटरी ही मोटर को को पावर देती है और व्हील चलते है| किसी ELECTRIC VEHICLE में उसकी कीमत का 75% पैसा battery और motor पर खर्च किया जाता है|
Electric गाडियों में में लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया जाता है| व्हीकल खरीदते समय बैटरी वारंटी जरूर check करना चाहिए। अलग अलग गाडियों में battery की अलग अलग वारंटी होती है| सामान्यत: 3 से 5 साल तक की वारंटी वाली बैटरी अच्छी मानी जाती है|
इससे आपको यह फायदा होगा की यदि वारंटी से पहले बैटरी ख़राब हो गई तो उसे replace कर सकते है|
जिस प्रकार हम इलेक्ट्रिक वाहन खरीदते समय top speed और RANG का ध्यान रखते है उसी प्रकार torque का भी ध्यान रखना चाहिए। Torque का मतलब गाडी की accelerator Power होती है|
इसमें यह बात ध्यान दी जाती है की गाडी अपनी टॉप स्पीड पकड़ने में कितना समय लेती है| इसीलिए गाडी खरीदते समय Torque का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए|
Charging पॉइंट
इलेक्ट्रिक गाडियों में सबसे important काम CHARGING का होता है| बहुत सी कम्पनी आपको EV के साथ ही घर पर या आपके working place पर CHARGING point set करके देती है| लेकिन यदि आपको कही लम्बे tour पर जाना हो तो Charging की समस्या हो जाती है|
भारत में आजकल कई बड़े शहरो में Charging Station की सुविधा चालू कर दी गई है लेकिन छोटे शहर Charging Station नही हो तो आपको लंबे tour पर जाने से बचना चाहिए|
Electric Vehicle की मजबूती
वैसे तो इंडिया में मिलने वाली सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल की मजबूती और उसमे USE होने वाले मटेरियल की quality अच्छी ही होती है। लेकिन फिर गाड़ी के मजबूती और build material को check जरूर करना चाहिए।
Electric Vehicle के फायदे
Low maintenance:-
इलेक्ट्रिक गाडियों में मोटर और बैटरी के अलावा ज्यादा पार्ट नही होते है| इसीलिए इसमें maintenance का खर्चा लगभग ना के बराबर होता है|
Running Cost :-
अगर आप compare करेंगे एक इलेक्ट्रिक वाहन और Petrol VEHICLE को तो दोनो के running Cost में बहुत जयादा अंतर होता है । देखा जाए तो एक पेट्रोल बाइक में लगभग 4 से 5 रुपए प्रति किलोमीटर का खर्चा आता है वही एक इलेक्ट्रिक बाइक आपको लगभग 20 पैसे किलोमीटर का खर्चा आता है|