लेखक श्री राजेश अलोने
wireless charger
वायरलेस चार्जर (wireless charger) एक प्रकार का इंडक्टिव चार्जिंग सिस्टम होता है। इसका सिद्धांत इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड पर निर्भर करता है। यह डिस्क जैसा गोल के आकार का बना होता है| इसके ऊपर स्मार्टफोन या अन्य डिवाइस रखते ही वो चार्ज होने लगता है। पूरी चार्जिंग प्रक्रिया में दो प्रकार की प्रोसेस होती हैं। पहले हिस्सा में को चार्जिंग बेस कहते है| यह एसी करेंट जनरेट करता है। यह डिस्क के आकार का होता है| इसमें इलेक्ट्रिक सर्किट लगा होता है। जब अपने फोन को इसके ऊपर रखते हैं तो यह करंट को फोन में लगे सर्किट पर ट्रासंफर कर देता है| जिससे फोन चार्ज होने लगता है। इस समय फोन और चार्जिंग डिस्क के बीच एक इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड बनता है जो एसी को डीसी तक पहुंचाने में मदद करती है।
WORKING PRINCIPAL OF BATTERY CHARGER || BATTERY CHARGER FUNCTION HINDI

Wireless charging technology
आजकल Xiaomi Company अपने Budget के अनुसार अछे Features के Phones Market में ला रही है। और इसका Mobile Charger के लिए भी काफी नाम है। इस कंपनी ने Mobile Charging Technology में काफी अच्छा काम किया है। और Fast Chargers को मार्केट में लाया है। लेकिन अब Mi ने अपने Official Website और YouTube Channel के माध्यम से Wireless Charger को समझाया है। यदि यह Market में Launch हो गया, तो आने वाला भविष्य बदल जायेगा। इस कंपनी ने अपने New Wireless Charger का नाम Air Wireless Charge रखा है। यह 5 वाट तक की Charging को Support करेगा।

इसमें Phone को किसी Magnetic Pad पर रखने की आवश्यकता नही होगी। जैसे ही Phone उस Charging Station की Range में आएगा Charge होना शुरू हो जाएगा।
इस Charging Station में लगभग 144 Antenna Rays लगे होते है जो कि Electromagnetic Signals को Emitted करते है| Phone के अंदर Receiver लगाया जाता है| वह इन Waves को Capture करता है फिर Rectify करता है| और Power को बढ़ा कर Phone की Battery को Charge करता है|
इसकी वजह से हमारे शरीर पर कोई दुष्प्रभाव होगा या नही इसके बारे में कुछ स्पस्ट नहीं कहा जा सकता है। क्योंकि अभी यह Testing Phase में है।
वायरलेस चार्जिंग के फायदे
1 इसमें कोई Charging Port की जरूरत नही होती है।
2 यह एक Universal Compatibility वाला चार्जर होता है। बस शर्त है कि आपका Phone भी Capable हो।
3 यह Usb Type C Chargers के मुकाबले ज्यादा Durable होते है।
वायरलेस चार्जिंग के नुकसान
1 यह अन्य Chargers के मुकाबले थोडा महंगा होता है।
2 यह Mobile को Slow Charge करता है।
3 इसमे सबसे बड़ी समस्या यह है की इसमें Coil को सही Place करना जरुरी होता है ताकि Phone और Pad का Coil अच्छे से Connect हो जाये। जो कि कभी कभी थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
latest phones जो वायरलेस चार्जिंग को support करते है
आजकल मार्किट में मिलने वाले कई स्मार्ट फोन Wireless Charging को Support करते है|
उन Mobile Phones के बारे में जानते है जो Wireless Charging को Support करते है।
Google Pixel 3 And Pixel 3XL
Samsung Galaxy Note 9
Samsung Galaxy S9 And Galaxy S9+
LG G8 ThinQ, G8s ThinQ And V50 ThinQ
Sony Xperia XZ3 And Sony Xperia XZ2
Samsung Galaxy S10, Galaxy S10+ And Galaxy S10e
Nokia 9 PureView
LG G7 ThinQ And LG V40 ThinQ
Xiaomi Mi 9 And Mi 9 Explorer
Xiaomi Mi 10
Huawei Mate 20 Pro
Apple IPhone 12, IPhone 12pro