तड़ित चालक (Lightning Conductor) या Lightning Arrestor से के विद्युत-आवेश को अवशोषित किया जाता है। Lightning Conductor का उपयोग आसमानी बिजली गिरने के दौरान भवनों की सुरक्षा के लिये होता है ।
तड़ित चालक में एक मोटी मेटल की पट्टी होती है| इसके उपरी सिरे पर नुकीले सिरे बनाये जाते हैं। इस नुकीले सिरे को भवनों या इमारतों के सबसे ऊपर लगा दिया जाता है| और दूसरे सिरे को अर्थिंग किया जाता है।
जब बादल किसी भवन या ईमारत के ऊपर होते हैं तो उनमे उपस्थित आवेश Lightning Conductor के द्वारा अवशोषित किया जाता है| यह आवेश कोई नुकसान किये बिना ही जमीन के अन्दर ट्रान्सफर हो जाता है । इस प्रकार भवनों की आसमानी बिजली से सुरक्षा होती है।
What is Lightening Arrester
जब आकाश में घूमते बादल पहाड़ो और समुद्र के ऊपर होते है तो उनमे आपस में घर्षण से चार्ज उत्पन्न होता हैं| पृथ्वी का चार्ज ( -) नेगेटिव होता है और बादलों का निचला भाग पोजिटिव चार्ज ( +) और उपर का भाग नेगेटिव (- ) होता है। हवा के कारण बादल एक दूसरे के ऊपर गति करते है और उनमे घर्षण होता है| इसके कारण आकाश में तेज प्रकाश एवं आवाज़ के साथ चार्ज विसर्जन होता है| इसे ‘ बिजली कड़कना ‘ ( lightening ) कहते हैं ।
बादलों के चार्ज का विसर्जन के कारण जमीन पर बहुत सी हानिया होती है इससे बचने के लिए तैयार किया गया कम प्रतिरोध वाला मार्ग , Lightening Arrester कहलाता है । यह बदलो के चार्ज को अपने कम प्रतिरोध वाले रास्ते से पृथ्वी में ट्रांसफर करता है जिससे भवन , फेक्टरिया , विद्युत लाइन आदि की सुरक्षा होती है ।
तड़ित चालक की कार्यविधि:
ऊंचे भवनों पर आवेशित बादल से बिजली गिरने का खतरा बना रहता हैं। इससे बचने के लिए इन ऊंचे भवनों पर सुचालक धातु से बना हुआ तड़ित चालक लगा दिया जाता है।
इन बादलों का आवेश इस तड़ित चालक से होते हुए पृथ्वी में चला जाता है इस प्रकार भवनों की सुरक्षा होती है।
Types of Lightening Arrester
तड़ित चालक मुख्यतः निम्न प्रकार के होते है ।
- Horn gap Lighterling Arrester
2 , OXIDE FILM LIGHTING ARRESTOR - Pallet Lightening Arrester
- Thyrite Lightening Arrester
- Overhead Grounded Line
Horn gap Lighterling Arrester
यह दो कंडक्टर को पर्रेलेल रखकर बनाया जाता है| यह दिखने में मवेशी के सींगो जैसा होता है इसीलिए इसे हॉर्न गैप लाइटिंग एरेस्टर कहा जाता है| इन पेर्रेलेल कंडक्टर के बिच में गैप रखा जाता है| यह गैप लाइन वोल्टेज के अनुसार रखा जाता है । एयर गैप का मान 440 V तक 1.6 मिमी , 75KV के लिए 10 मिमी और 11kv के लिए 15 मिमी होता है । हॉर्न – गैप के एक कंडक्टर को विद्युत लाइन के तार से तथा दूसरे कंडक्टर को एक उच्च प्रतिरोध के द्वारा ‘ अर्थ ‘ से जोड़ा जाता है ।
जब बिजली कड़कती है तो लाइन का वोल्टेज उसके सामान्य मान से 20 % अधिक हो जाता है तो हॉर्न – गैप के बीच एक आर्क उत्पन्न होता है| और लाइटिंग अर्रेस्टर इस आवेश को पृथ्वी में जाने वाले आवेश की मात्रा का नियन्त्रण , हॉन – गैप के श्रेणी- क्रम में लगे उच्च मान प्रतिरोध के द्वारा किया जाता है। हॉर्न गैप की बनावट इस प्रकार होती है कि आर्क के द्वारा उत्पन्न हीट आर्क को लगतार ऊपर की ओर धकेलती रहती है।
इससे बदलो का आवेश पृथ्वी में जाने के बाद लाइटिंग अर्रेस्टर अपनी सामान्य अवस्था में आ जाता है क्योंकि एयर – गैप अधिक हो जाने पर आर्क , स्वत : ही समाप्त हो जाता है ।
OXIDE FILM LIGHTING ARRESTOR
इस प्रकार के लाइटिंग अरेस्टर एक विशेष प्रकार के ‘ डिस्क ‘ से बनाई जाती है| यह डिस्क 300 वोल्ट तक कार्य कर सकती है| इसलिए इसमें अधिक वोल्टेज सहन करने के लिए बहुत सी डिस्क लगाई जाती हैं| इन डिस्क की सीरीज क्रम में जोड़ा जाता है ।

इस प्रकार के तडित चालक में पीतल से बनी दो गोल डिस्क के बीच लैड परॉक्साइड का पाउडर भर दिया जाता है। इस पाउडर से डिस्क के अंदर की सरफेस पर एक lead peroxide की film बन जाती है । इन डिस्क पर अंदर की तरफ वार्निश का पोलिश भी किया जाता है । इस प्रकार वोल्टेज के अनुसार आवश्यक संख्या में लाइन तथा अर्थ के बीच लगा दिया दिया जाता है ।
Pallet Lightening Arrester
यह एक प्रकार का OXIDE FILM LIGHTING ARRESTOR का ही रूप है । इसमें एक चीनी मिट्टी से बनी नली में लैड परॉक्साइड की गोलियाँ भरी जाती हैं । इन गोलियों पर लिथार्ज नामक धातु की एक छिद्रयुक्त परत चढाई जाती है ।

जब लाइन पर बिजली का आवेश के कारण वोल्टेज में 20% अधिक हो जाती है तो लैड परॉक्साइड की गोलियों में से होकर आवेश बाहर निकलने का मार्ग बनाता है|
इस लाइटिंग अर्रेस्टर का उपयोग 66 KV तक की लाइन के लिए किया जाता है ।
Thyrite Lightening Arrester
इसकी बनावट पैलेट प्रकार के लाइटिंग अर्रेस्टर जैसी होती है। इसमें पैलेट तड़ित चालक से बनी नली में लैड परॉक्साइड की गोलियों के जगह पर अकार्बनिक मिश्रण पदार्थ से बनी डिस्क लगाई जाती हैं । ये डिस्क सामान्य वोल्टेज पर तो कुचलक की तरह व्यव्हार करती हैं लेकिन वोल्टेज 20% से अधिक बढ़ जाने पर ये चालक बन जाती है| और बिजली के आवेश को विसर्जन के लिए मार्ग प्रदान करता हैं। इस तड़ित चालक का उपयोग 220kV तक की लाइन के लिए किया जा सकता है ।
Advantages of lighting Arrestor
(a) लाइटिंग अर्रेस्टर ट्रांसमिशन लाइन , डिस्ट्रीब्यूशन लाइन को आसमानी बिजली प्रहार से सुरक्षा प्रदान करती है।
(b) यह लाइन के आस पास मौजूद उपकरणों damper का कार्य करती है।
Disadvantages of lighting Arrestor
(a) इससे लाइन स्थापना लागत बढ़ जाती है।
( b) भूमिगत लाइन टूट जाने पर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन लाइन में शॉर्ट सर्किट पैदा हो जाता है|