(लेखक श्री राजेश अलोने विद्युत अभियंता )
नमस्कार दोस्तो इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Why we use slipring motor in crane? यानि की क्रेन में स्लिपरिंग मोटर का ही उपयोग क्यों किया जाता है|
स्लिपरिंग मोटर Crane में क्यों उपयोग की जाती है?
इसका जवाब एक दम सिंपल है| क्रेन लिफ्ट में मोटर की आवश्यकता होती है इनमे हमें ऐसी मोटर की आवश्यकता होती है जिसका स्टार्टिंग टार्क ज्यादा हो।
पावर फैक्टर क्या है? ( What is power factor ? )
कैपेसिटर क्या है?( What is capacitor hindi) |
What is Torque (टार्क क्या है)
Torque को हम आसान शब्दों में समझे तो torque एक twisting force है। आइये टविस्टिंग फोर्स और torque के बारे में अच्छे से समझ लेते है।
मान लीजिए की एक बॉक्स है, और जब उसे आगे की तरफ धक्का लगते है।

तो जब हम इस बॉक्स पर आगे की तरफ धक्का लगते है, तो वह बॉक्स आगे की तरफ सरकता है। मतलब यह बॉक्स सीधी डायरेक्शन में आगे की ओर बढ़ रहा है| जब यह सीधी दिशा में move होगा तो इसे linear motion कहते हैं।
linear motion का अर्थ है की कोई वस्तु एक सीधी लाइन में ही motion कर रही है|
लेकिन जब किसी वस्तु पर प्रेशर लगते है और वह लीनियर मोशन न हो के गोल घूमने लगती है, तो उसे हम रोटेशन मोशन कहते है। इस rotation motion के लिए लगने वाला फ़ोर्स ही टार्क कहलाता है|
जब हम साइकिल चलते है और साइकिल पर कोई भी नहीं बैठा है अकेले चला रहे है तब हम आसानी से पेंडल मारकर चला लेते है। क्योकि यहाँ हमें स्टार्टिंग में काफी कम ताकत लगानी पड़ती है|
लेकिन जब उसी साइकिल पर यदि 2-3 लोगो को बैठा दिया जाये और साइकिल चलाये तो साइकिल स्टार्ट करने में काफी मुश्किल होगी ज्यादा ताकत लगेगी।
बिलकुल यही प्रोसेस क्रेन के साथ भी होती है। क्रेन की मोटर पर पहले से ही काफी ज्यादा weight लटका दिया जाता है और उस भार को उठाकर मोटर को घूमना होता है।
इसके लिए क्रेन में एक ऐसी मोटर की जरूरत होती है जो स्टार्टिंग में ज्यादा लोड को लेकर भी आसानी से चल पाए मतलब हमे एक ऐसी मोटर चाहिए जिसका स्टार्टिंग torque ज्यादा हो।
स्लिपरिंग इंडक्शन मोटर
इस मोटर की बनावट अन्य मोटर से थोड़ी अलग होती है| मोटर का नाम उसमे घुमने वाले भाग की संरचना के आधार पर रखा जाता है| इस मोटर के रोटर की शाफ़्ट के उपर स्लिपरिंग लगे होते है इसलिए इसे स्लिपरिंग इंडक्शन मोटर कहते है|
स्लिपरिंग इंडक्शन मोटर की कार्य प्रणाली
जब मोटर को सप्लाई से जोड़ा जाता है तो उसके स्टेटर में घूमने वाला चुम्बकीय क्षेत्र पैदा होता है। यह चुम्बकीय क्षेत्र , रोटर वाइण्डिग्स में emf प्रेरित करता है और रोटर वाइण्डिग , स्लिप रिंग्स , ब्रशेज में धारा प्रवाहित होने लगती है। बाह्य प्रतिरोधकों के कारण रोटर में करंट कम रहता है परन्तु स्टाटिंग टॉर्क ज्यादा है। जैसे – जैसे मोटर की स्पीड बढती है वैसे – वैसे ही बाह्य प्रतिरोध कम होते जाता हैं| और मोटर की फुल स्पीड में बाह्य प्रतिरोध को हटा दिया जाता है । इस स्थिति में रोटर की वाइंडिंग , मोटर के रनिंग टॉर्क को बनाए रखती हैं|
Slipring मोटर में Resistance Box का क्या काम है?
जब भी किसी मोटर के रोटर का resistance बढ़ा देते हैं| मतलब मोटर पर ज्यादा resistance वाले rotor को जोड़ देते है तो मोटर में करंट कम हो जाती है| और करंट कम हो जाने से मोटर का torque बढ जाता है।
प्रतिरोध क्या है? || WHAT IS REGISTANCE
अब हमे यह तो पता चल गया की अगर मोटर से ज्यादा टार्क लेना है तो उसके लिए हमे सिर्फ उस मोटर के रोटर पर ज्यादा रेजिस्टेंस जोड़ना चाहिए। जिससे मोटर का करंट कम हो जाता है और आसानी से ज्यादा टार्क मिल जाता है| यही काम हम स्लिप रिंग मोटर के साथ भी करते हैं।
स्लिप रिंग मोटर के अंदर के रोटर पर एक स्लिप रिंग लगा देते हैं| स्लिपरिंग के कनेक्शन रेजिस्टेंस बॉक्स से कर देते हैं।
जब भी हमे मोटर से ज्यादा टार्क की जरूरत होती है तो स्लिपरिंग की मदद से रोटर पर एक्स्ट्रा रेजिस्टेंस को जोड़ देते हैं। जिससे मोटर का करंट कम हो जाता है| और हमे मोटर से ज्यादा टार्क मिलने लगता है।
क्या Squirrel cage Motor का उपयोग क्रेन में कर सकते है?
इस सवाल का जवाब आसान शब्दों में कहे तो हाँ है| Squirrel cage Motor का उपयोग क्रेन में कर सकते हैं। लेकिन अगर हम कभी squirrel cage मोटर को क्रेन में उपयोग करते है तो मोटर से high starting टॉर्क लेना पड़ेगा। और इसके लिए हमे मोटर के साथ में V.F.D का उपयोग करना पड़ेगा।
यह भी पढ़े- VFD क्या होती है, विफडी कैसे काम करती है?
जब ट्रेन को स्टार्ट किया जाता है तो ट्रैन को चलने के लिए भी काफी ज्यादा टार्क की आवश्यकता होती है| इसी torque को squirrel cage मोटर से आसानी से लिया जाता हैं। क्योंकि ट्रेन में V.F.D का उपयोग करते हैं।
लेकिन इंडस्ट्री में ज्यादा टार्क वाली जगह जैसे क्रेन के अंदर हम हमेशा स्लिपरिंग मोटर का ही उपयोग करते है| क्योकि Squirrel cage मोटर से ज्यादा टार्क लेने ले लिए हमे VFD को लगाना आवश्यक है| VFD Drive की कीमत काफी ज्यादा महंगी होती है। तो इसी कारण से इंडस्ट्री में ज्यादा टार्क की जरूरत वाली जगह पर स्लिपरिंग मोटर का ही उपयोग किया जाता हैं।
थ्री फेस मोटर का स्टार में कनेक्शन कैसे करेंगे?
1 & 3 phase starter for AC motor and type of Starter
।ntroduction of Three phase induction motor
सिंगल फेस मोटर
अल्टरनेटर क्या है?|| What is Alternator
WORKING PRINCIPLE OF TESLA COIL
डी.सी.मोटर (D.C. Motor) क्या है || डीसी मोटर का कार्य सिद्धांत
Slipring Motor का उपयोग क्रेन में क्यों किया जाता है?
Electric fan कैसे काम करता है? || WORKING OF FAN REGULATOR
डायोड क्या है ? कार्य सिद्धांत | डायोड के प्रकार
Transistor क्या है || और यह कैसे काम करता है?
WHAT IS FUSE || फ्यूज कैसे कार्य करता है
Earthing क्या है || अर्थिंग कैसे करे
CT और PT क्या है? || Defference Between Current Transformer and Potencial Transformer
बिजली मीटर में यूनिट कैसे चेक करते है | How to check electricity bill
पावर फैक्टर क्या है? ( What is power factor ? )
कैपेसिटर क्या है?( What is capacitor hindi) |
सोलर पैनल क्या हैं? WHAT IS SOLAR PANNEL
ट्रांसफार्मर क्या है? || Transformer principal
Thermal Power Plant In Hindi || थर्मल पावर प्लांट
What is Electricity in Hindi ? इलेक्ट्रिसिटी क्या क्या है?
इन्वर्टर क्या है ? || इन्वर्टर कैसे काम करता है?
प्रतिरोध क्या है? || WHAT IS REGISTANCE