• Page
ELECTRIC DEVICES AND THEIR USES

how to calculate total resistance in a series-parallel circuit || प्रतिरोध क्या है? || WHAT IS REGISTANCE


REGISTANCE को हिंदी में प्रतिरोध कहते है। इसके द्वारा सर्किट में करंट को कण्ट्रोल किया जाता है|
प्रतिरोध कैसे काम करता है?

इलेक्ट्रिसिटी क्या क्या है? हमारे इस पोस्ट को जरुर पड़े ताकि प्रतिरोध क्या है ये भी आसानी से समझ में आ जायेगा |


यदि आपने इलेक्ट्रिकल फील्ड में ही काम किया होगा तो की किसी भी कुचलक में से इलेक्ट्रिसिटी नही गुजर सकती|
लेकिन मेटल विद्युत के अच्छे सुचालक होते है| जैसे- कॉपर, अलुमिनियम आदि।
जैसे कुचलक अपने अन्दर से करंट को नही गुजरने देता ठीक वैसे ही प्रतिरोध भी नही गुजरने देता हैं। लेकिन कुछ सर्किट में ऐसा सिस्टम होता है की हमें जितने करंट की जरुरत है, उतना ही उसमे से गुजरेगा बाकि को रोक देगा| बस इसी की प्रतिरोध कहते है|

मीटर रीडिंग रोकने का तरीका

एमसीबी कैसे ट्रिप होती है?

प्रतिरोध के प्रकार type of Registance

Registance के दो प्रकार के होते है

  1. Fixed Registance
  2. Variable Registance
    Fixed Registance
    Fix Registance का मान किसी सर्किट में नियत रहता है|
    यह एक प्रकार का लीनियर रेसिस्टर होता हैं। इसकी value को change नही किया जा सकता|
fix registance

Type of Fixed Registance

CORBAN COMPOSITION REGISTANCE

यह REGISTANCE काफी उपयोग में आने वाला Registance है। यह सस्ता होने के साथ ही इसे बनाना भी आसन है|
इसका उपयोग हाई फ्रीक्वेंसी वाले सर्किट में किया जाता है। इसमें हाई वोल्टेज सहन करने की क्षमता होती है|
WIRE WOUND REGISTANCE
इसे एक ऐसे METAL के तार से बनाया जाता है जिसकी HEATING VALLUE 0 हो| इसे एक इंसुलेटिंग मटेरियल के एक सिलेंडर पर लपेट दिया जाता है। इस Registance की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है।
Variable Registance
इस प्रकार के Resistance की VALLUE को CHANGE किया जा सकता है| इसे हम अपने हिसाब से adjust कर सकते है| जैसे रेडियो के आवाज़ की नॉब को घुमाकर आवाज़ कम ज्यादा की जाती है|

किसी सर्किट में विद्युत धारा के प्रवाह के रस्ते में अवरोध उत्पन्न करना ही प्रतिरोध कहलाता है।
कनेक्शन के आधार पर Registance दो प्रकार के होते है|
Types Of Resistance
Series Resistance
जब कोई Registance सर्किट के सीरीज में अवरोध उत्पन्न करता है तो उसे सीरीज Resistance कहते है।

REGISTANCE IN SERIES

सीरीज रेजिस्टेंस में दो या दो से ज्यादा रेजिस्टेंस श्रेणी क्रम में लगे होते है। हर प्रतिरोध का पहला सिरा दुसरे Registance के दुसरे सिरे से जुड़ा होता है|
सीरीज प्रतिरोध का मान ज्ञात करने के लिए इस फार्मूला का उपयोग किया जा सकता है|
Total Registance = Registance-1 + Registance-2 + Registance-3
इसमें सभी Registance में करंट सामान रूप से बहता है|

REGISTANCE IN PARELLEL

PARALLEL REGISTANCE
इसमें दो या दो से अधिक प्रतिरोध समान्तर क्रम में जुड़े होते है। इसमें सभी Registance का एक सिरा एक पॉइंट पर और दूसरा सिरा दुसरे पॉइंट पर जुड़ा होता है|

समान्तर प्रतिरोध की गणना करने के लिए इस फार्मूला का उपयोग कर सकते है|
Tota Registance = 1/Registance-1+1/Registance-2+1/Registance-3
प्रतिरोध इकाई ओम (Ω) होती है।

Registance निम्नलिखित कारणों पर निर्भर करता है|
1->किसी कंडक्टर का प्रतिरोध उसकी लंबाई के समानुपाती (Directly proportional होता है।
R ∝ L
जहा
R = Resistance- प्रतिरोध
L = Length – लंबाई

2 –> Registance कंडक्टर के क्षेत्रफल के व्युत्क्रमानुपाती (inversely proportional) होता है।
R= p(L/A)Ω
R – > Resistance
p – Resistivity of the conductor
L – Length of the conductor
A – Cross section Area

और भी पड़े

इन्वर्टर क्या है ? || इन्वर्टर कैसे काम करता है?

क्या इलेक्ट्रिक मीटर को हैक किया जा सकता है ?

थ्री फेस मोटर का स्टार में कनेक्शन कैसे करेंगे?

RAJESH ALONEY

Electrical and technical support

Share
Published by
RAJESH ALONEY

Recent Posts

ELECTRIC SCOOTER IN INDIA || ELECTRIC SCOOTER PRICE

Electric Scooty एक प्रकार का POLUTION FREE VEHICLE है जो बिजली से चलता है। यह…

3 months ago

Servo Motor Concept | Servo Motor का कार्य सिद्धांत| उपयोग | प्रकार

Servo Motor In Hindi | Servo Motor का कार्य सिद्धांत| उपयोग | प्रकार Servo motor…

3 months ago

Direct Current (DC) Motor PRICE IN INDIA

DC motor एक इलेक्ट्रिक मोटर है इसका USE उद्योगों, मशीनों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में होता…

3 months ago

Full Form For Electrical Topic

A.C Alternating Current D.C Direct Current H.T High Tension L.T Low Tension N.O Normally Open…

5 months ago

WHAT IS VOLTMETER ? WORKING | प्रकार | उपयोग

आज हम इस POST में Voltmeter के बारे में विस्तार से जानेंगे इसमें हम समझेंगे…

5 months ago

What is Electrical Fault ? | इससे कैसे बचें |

Electrical Fault Fault एक विद्युत सर्किट में एक प्रकार का दोष या गलती है| यह…

5 months ago