Thermal Power Plant In Hindi || थर्मल पावर प्लांट || Thermal Power Plant In India

इस पोस्ट में आज हम पावर प्लांट के प्रकार, थर्मल पावर प्लांट कैसे कार्य करता है? INDIA में  मुख्य थर्मल पावर स्टेशन कौन कौन से  है? के बारे में विस्तार से जानेंगे| इसके आलावा कोई और जानकारी  चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते है।

इलेक्ट्रिसिटी क्या क्या है? इस पोस्ट को अवश्य पड़े

Thermal Power PLANT

बिजली मानव जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रही है| बिजली का उत्पादन बड़े बड़े पॉवर प्लांट में किया जाता है|  

बिजली उत्पादन के लिए विभिन्न प्रकार के पॉवर प्लांट बनाये गये है|

Types of Power Plant

1   Thermal Power Plant

2   Hydropower Plant

3   Gas Power Plant

4  Diesel Power Plant

5   ICE Power Plant

6   Nuclear Power Plant

7   Solar Power Plant

उपरोक्त सभी प्रकार के पावर प्लांट बिजली का उत्पादन करते है|

इन्वर्टर क्या है ? || इन्वर्टर कैसे काम करता है?

प्रतिरोध क्या है? || WHAT IS REGISTANCE

MCB TRIPING REASONS

Thermal Power plant  क्या है?

इस प्लांट को  उष्मीय शक्ति संयंत्र भी कहते है| इसका मतलब है की गर्मी का उपयोग करके इलेक्ट्रिसिटी को  उत्पन्न करना| पॉवर प्लांट का मुख्या पार्ट टरबाइन होता है| और इस टरबाईन  को चलाने के लिए  भाप (Steam) का उपयोग किया जाता है| यह भाप कोयला, गैस, आदि को जलाकर पानी को गरम करके बनाई जाती है।

थर्मल पावर प्लांट के प्रकार।

थर्मल पावर प्लांट में जलाये जाने वाले इंधन के आधार पर इसका वर्गीकरण किया गया है| सभी प्रकार के थर्मल पॉवर प्लांट एक ही machanism पर कार्य करते है। स्टीम बनाने के लिए ईंधन का उपयोग अलग अलग होता है।

1 – Coal Base Thermal Power Plant

इस प्रकार का पावर प्लांट में पानी की भाप बनाने के लिए कोयले का USE किया जाता है|

 Nuclear Power Plant

इस प्रकार के पावर प्लांट में यूरेनियम 235 और थोरियम का इस्तेमाल किया जाता है। ये रेडियो एक्टिव धातु होती है इसलिए इसे न्यूक्लियर पॉवर प्लांट कहते है|

3 – Fossil Fuel Power Plant

इस प्रकार के पॉवर प्लांट में प्राकृतिक गैस (Natural Gas) का इस्तेमाल पानी की  भाप बनाने के लिए किया जाता  है| यह गैस कई साल पहले जमींन में दबे जीवाश्म के कारण उत्पन्न होती है|   

Thermal Power Plant का कार्य सिद्धांत  

हमारे देश में सबसे ज्यादा बिजली का उत्पादन Thermal Power Plant के द्वारा ही होता है।

ऊर्जा को न तो उत्पन्न किया जा सकता न ही नष्ट किया जा सकता सिर्फ इसे एक रूप से दूसरे रूप में बदला जा सकता है। बिजली का उत्पादन भी एक तरह का मैकेनिकल एनर्जी से इलेक्ट्रिकल एनर्जी में रूपांतरण ही है।

Thermal Power Plant में बिजली उत्पन्न करने के लिए एक दिंओम डायनोमा घुमाया जाता है। इसे एक पानी की भाप बनाकर कोम्प्रेसेर द्वारा घुमाया जाता है|  

Thermal Power Plant In India

1   Thermal Power Plant Vindhyachal

यह  पावर प्लांट मध्य प्रदेश के सिंगरोली जिले में स्थित है। इसकी कैपेसिटी 4762 मेगावाट  है।

2  Ultra mega power Plant Sasan

यह  पावर प्लांट भी मध्यप्रदेश के सिंगरोली जिले में स्थित है । उसकी  कैपेसिटी 3961 MW है ।

3  Thermal Power Station Mundra

यह  पावर प्लांट गुजरात के कच्छ में स्थित है। इसकी कैपेसिटी 4622 मेगावाट है।

4  Thermal Power Station Tiroda

ये  थर्मल पावर प्लांट महाराष्ट्र  में

5   Varankbori Thermal Power plan

यह  पावर प्लांट गुजरात में माही नदी पर बना है।

Read More……..

इन्वर्टर क्या है ? || इन्वर्टर कैसे काम करता है?

THREE PHASE STARTER 

ट्रांसफार्मर की रेटिंग KVA में क्यों होती है?

MCB TRIPING REASONS

How To Work DC generator