ये समझ लो और बन जाओ ITI ELECTRICIAN || What is Electricity in Hindi ? इलेक्ट्रिसिटी क्या क्या है?

लेखक श्री राजेश अलोने इलेक्ट्रिकल इंजीनियर

दोस्तों nicky electrical and technical support में इलेक्ट्रिकल से सम्बंधित जानकारी होती है। इस पोस्ट में हम इलेक्ट्रिसिटी के बारे मे जानेंगे। What is Electricity in Hindi-इलेक्ट्रिसिटी को कम शब्दों में बया करे तो,  conductor में बहने वाली अप्रत्यक्ष एनर्जी इलेक्ट्रिसिटी कहलाती है। वैसे ENERGY न तो उत्पन्न की जा सकती है और ना हीं नष्ट की जाती है| इसे केवल एक रूप से दूसरे रूप में बदला जा सकता है।  

एमसीबी कैसे ट्रिप होती है?

प्रतिरोध क्या है? || WHAT IS REGISTANCE

इन्वर्टर क्या है ? || इन्वर्टर कैसे काम करता है?

Definition Of  Electricity

ELECTRICITY एक ऐसी ENERGY  है जिसे गरमी, ठंडी, प्रकाश, प्रेशर जैसे कई रूपों  में बदला जा सकता है। मशीनो का USE करके इलेक्ट्रिक एनर्जी को दूसरी एनर्जी में बदला जाता है। आज के समय में ELECTRICITY के बिना मनुष्य का जीवन अंधकार मय है|

Three phase induction motor
सिंगल फेस मोटर
सेल और बैटरी 
ट्रांसफार्मर
contactor wiring
बैटरी में डीसी को ही क्यों स्टोर किया जाता है AC को क्यों नहीं?
ट्रांसफार्मर क्या है?
Three phase motor run from single phase supply
what is electricity unit in Electric bill
घरेलू वायरिंग, सामान एवं कनेक्शन का ज्ञान

What is Electricity ?  (इलेक्ट्रिसिटी क्या है ?)

 

Electricity को गहराई से समझे तो दुनिया की कोई भी पदार्थ छोटे छोटे परमाणुओ से मिलकर बना होता है।

What is Electricity

परमाणु में ELECTRON, PROTON और NUTRONS होते है। जिसमे प्रोटोन घनात्मक आवेश (Positive charge) इलेक्ट्रॉन ऋणात्मक आवेश (Negative charge)और न्युट्रोन में किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं होता है।     

परमाणु के केन्द्र में प्रोटोन और न्यूट्रॉन होते है। जबकि इलेक्ट्रॉन परमाणु के ऑरबिट में चारो तरफ चक्कर लगाते हे। जिनमे से कुछ इलेक्ट्रॉन्स को आसानी से अलग किया जा सकता है।

अलग किये गए इलेक्ट्रॉन्स को ही FREE ELECTRONS कहते है। इन्ही FREE ELECTRONS से किसी  Conductor में ELECTRICITY FLOOW होती है। 

इलेक्ट्रिसिटी में Voltage, Current, Resistance, Power Factor होते है| जिससे हमारे उपकरण चलते है।

 Electricity के महत्व

यदि हम साधारण शब्दों में कहे तो ELECTRICITY वह ENERGY है जो पंखे  में USE करे तो हमें बदले में हवा मिलती है| हीटर में यूज़ किया जाये तो हमें गर्मी मिलती है।

हमारे जीवन की जरूरतों के अनुसार हम इसका उपयोग करते है ।

 

Type of Electricity

इलेक्ट्रिसिटी दो प्रकार की होती है      

1-Static Electricity

2-Dynamic Electricity

What is Static Electricity?      (स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी किसे कहते है ?)


यह वो ENERGY है जिसे एक जगह से दूसरे जगह पर नहीं ले जाया जा सकता है|  उसे स्थीर विधुत भी कहते है। उसे उपयोग में नहीं ले सकते है। किसी दो चीजो को रगड़ने से या घर्षण से उत्पन्न होने वाली एनर्जी को स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी कहते है।      

How to generate Static Electricity ? 

1- बालो से बनी वस्तुओ को आपस में रगड़ने पर यह उत्पन्न होती है।

2- प्लास्टिक की कुर्सी पर कपडे को रगड़ने से यह उत्पन्न होती है

3-  बादलो में चमकने वाली बिजली भी स्टैटिक चार्ज से ही जेनेरेट होती है।

इस तरह से उत्पन्न होने वाले एनर्जी किसी भी काम में नहीं आती है| लेकिन यह किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। इसीलिए, इंडस्ट्रीज में किसी भी उपकरण अर्थिंग किया जाता है।

 What is Dynamic Electricity?   


ये वो ही electricity है जो हम अपने डेली लाइफ में use करते है। इस इलेक्ट्रिसिटी को हम एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा सकते है। जरुरत पड़ने पर इसे step up और step down भी कर सकते है। 

करंट डिवाइडर रुल क्या होता है || what is current divider rule || current devider formula