How to work the internet || Who own internet।। इंटरनेट काम कैसे करता है ?

लेखक श्री राजेश अलोने

सबसे अच्छा टेक्निकल और इलेक्ट्रिकल ज्ञान के लिए यहाँ क्लिक करे

दोस्त कभी आपने यह सोचा है कि इंटरनेट काम कैसे करता है? कैसे किसी को ज्यादा स्पीड किसी को कम स्पीड मिलती है? इंटरनेट का मालिक कौन है? इंटरनेट अपने तक पहुंचता कैसे है? चलो जानते इन सारे सवालों के जवाब……………..

इंडिया से लेकर पूरा WORLD INTERNET से CONNECT है लेकिन कभी आपने यह नहीं सोचा होगा कि यह WORK कैसे करता है | आपको लगता होगा कि सेटेलाइट से चलता होगा, या नेटवर्क से चलता होगा लेकिन ऐसा नहीं है इंटरनेट सही मायने में ऑप्टिक फाइबर केबल से चलता है

इंटरनेट हमारे तक आते-आते उसे तीन अलग-अलग कंपनियों से गुजरना पड़ता है

पहली होती है tier 1 कंपनी :-  यह वह कंपनी है जिसने पूरी दुनिया में जमीन और समुद्र के अंदर भी अपनी OPTIC FIBER CABLE बिछा रखी है | वैसे तो इंटरनेट TOTALY फ्री होता है सिर्फ नेटवर्क केबल और उसके MAINTANANCE का ही खर्चा आता है

ये जो tier 1 कंपनी है उसने पूरी दुनिया में ऑप्टिक फाइबर केबल बिछा रखी है और सभी देश एक दूसरे से कनेक्ट कर दिए गए हैं |

अभी भी आपको अगर कुछ समझ नहीं आ रहा होगा तो चलो चलते हैं इसके practical part में………….

OPTIC FIBER CABLE

ऊपर चित्र में जो cable दिखाई गई है उसे ऑप्टिक फाइबर केबल या  सबमरीन केबल कहते हैं | इससे इसमें बहुत से पतले पतले  फाइबर होते हैं और हर फाइबर में लगभग 100 GBPS की SPEED होती है | यह केवल जो बिछाती  है उससे TIER 1  कंपनी कहते हैं | इंडिया में देखें तो यह केवल कहां कहां बिछाई गई है

FIBER IN CABLE

TIER 1 कंपनी ने जो ऑप्टिक फाइबर केबल बिछा रखी है उसका LANDING POINT मुंबई में है | और पूरे इंडिया में MAXIMUM मोबाइल कंपनी ऑपरेटर के OFFICE देखें तो मुंबई में ही है | इन्होंने अपने टावर लगा रखे है और पूरा SETUP  जमा रखा है|  इंडिया में से आप कोई भी WEBSITE VISIT करेंगे जिसका SERVER इंडिया के बाहर है, तो मुंबई के LANDING POINT से CABLE के THROUGH उसकी LOCATION पर  चला जाएगा जहा भी आपने VISIT किया होगा | सबसे ज्यादा जो ट्राफिक आता है वह मुंबई से ही आता है इसके अलावा इंडिया के चेन्नई और छोटे-छोटे शहरों में भी लैंडिंग पॉइंट हैं |

INTERNET LANDING POINT IN INDIA FROM TIER 1 COMPANY

अब RELIANCE JIO  की बात करें तो उसने अपनी खुद की सबमरीन केबल बिछा रखी है एशिया अफ्रीका और यूरोप के बीच में | इसीलिए रिलायंस जिओ आपको फ्री में इंटरनेट दे पाता है, क्योंकि एक बार उसका INVESTMENT हो चुका है | इन देशो के बिच में रिलायंस जिओ टियर 1 कंपनी है | जो टियर वन कंपनी है उसने पूरे वर्ल्ड को कनेक्ट कर दिया है जिससे इंटरनेट की शुरुआत हो गई | अब TIER 2 कंपनी TIER 1  बोलती है की आप हमें INDIA के बहार का सर्वर दे दो हम लोगो तक पंहुचा कर उनसे पैसे लेंगे और आपको भी देंगे और प्रीति जी बी के हिसाब से TIER 2 कंपनी टियर वन कंपनी को दे देती है |

SETUP OF OPTIC FIBER CABLE

यह सब कुछ फ्री होता है बस मेंटेनेंस और केबल का खर्च आता है अगर हम रिलायंस जिओ, आइडिया, वोडाफोन, की बात करें तो इन लोगों ने अपने टावर लगा रखे हैं RELIANCE JIO 4G CONNECTIVITY सबसे पहले लाया क्योकि  वह कई सालों से इंडिया के अंदर उसने अपनी खुद की OPTIC FIBER CABLE बिछाने का काम किया और इंडिया के बाहर तो पहले से ही TIER 1 कंपनी ने बिछा रखी है अब इंडिया के अंदर बिछाई केबल से हम अच्छी तरह 4G इंटरनेट चला पाते हैं |

हमारी अन्य पोस्ट भी पड़े


 How to hack Electric meter || क्या इलेक्ट्रिक मीटर को हैक किया जा सकता है ? ||

How to use Multimeter आसानी से सीखे हिंदी में  


बिजली बिल कम करने का तरीका || बिजली बिल कैसे कम करे|| HOW TO REDUCE ELECTRICITY BILL
  

TRANSMISSION LINE के तार पर बैठे पक्षी को करंट क्यों नहीं लगता? || तार पर अगर इंसान बैठ जाए तो क्या होगा?
  

TUBE LIGHT STARTER CONNECTION | TUBE LIGHT CHOKE STARTER CONNECTION WITH DIAGRAMM | TUBE LIGHT CONNECTION WITHOUT STARTER हिंदी