लेखक श्री राजेश अलोने इलेक्ट्रिकल इंजिनियर
दोस्त जब भी आप किसी industries में काम करने जा रहे हो या जॉब इंटरव्यू के लिए जा रहे हो तो उस समय यह कनेक्शन काम आ सकता है, कि किसी थ्री फेस मोटर का स्टार में कनेक्शन कैसे करें|

चित्र १
किसी इंडस्ट्री में 3 फेस की अधिकतर मोटर स्टार कनेक्शन में ही रहता है
जब भी हम किसी थ्री फेस मोटर के terminal box को खुलते हैं उसमें हमें 6 टर्मिनल दिखते हैं
चित्र 2
ऊपर दिए गए चित्र दिखाए अनुसार टर्मिनल होते हैं पहले इसका CONCEPT समझ लेते हैं कि इसमें 6 टर्मिनल होते इसका मतलब यह है किस में तीन COIL है

PIC 3
ऊपर दिखाएं अनुसार COIL होती है इसमें 3 PHASE देना होता है ऊपर दिए गए चित्र के अनुसार COIL के टर्मिनल होते हैं चित्र 1 में CROSS में दिखाए गए हैं इसका कारण आगे बताएंगे जब डेल्टा कनेक्शन के बारे में बताएँगे तब इसका पूरा CONCEPT समझ आएगा |
चित्र 3 में दिखाए गए अनुसार स्टार कनेक्शन बनाए जाते हैं | तीनों COIL का एक एक सिरा शार्ट कर दिया जाता है चित्र 2 में तीनों COIL का एक एक सिरा शॉर्ट कर दिया मतलब स्टार कनेक्शन में है | बस अब इन तीनो सिरो पर RYB 3 फेज सप्लाई दे देना है, इस तरह से हमारे मोटर स्टार कनेक्शन में चलने लगेगी यदि टर्मिनल पर कुछ लिखा न भी हो तो भी मल्टीमीटर की सहायता से पता कर लेंगे कि किस क्वायल के दोनों सिरे कौन से हैं जब किसी COIL के दोनों सिरों पर चेक करेंगे तो शॉट बताएगा इसका मतलब वह एक ही कोयल के दोनों सिरे है |