बिजली बिल कम करने का तरीका || बिजली बिल कैसे कम करे
अगर आप बिजली के बिल से परेशान हैं तो इस पोस्ट में बतायेंगे की आप अपना बिजली का बिल कम कैसे करें। हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे ही कुछ तरीकें तो जानिए।
तरीका-1
घर में इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों को स्विच से जोड़कर इस्तेमाल में लाएं। रात को बंद करके ही सोएं।
तरीका-2
बिजली बचाने का सबसे आसान तरीका यह भी है की सामान्य बल्ब की जगह LED लैंप या सीएफएल का इस्तेमाल करना चाहिए।

तरीका-3
यदि आप पानी गर्म करने के लिए वॉटर हीटर का USE करते हैं तो उसका तापमान 48-50 डिग्री पर set करे।
तरीका-4 जलता हुआ लैंप कभी न छोड़ें। या जब भी कमरे से बाहर निकले तो पंखे और लाइट का स्विच बंद करके ही निकलें। या रात को सोते समय ज्यादातर लाइट बंद कर दें।