इस पोस्ट में हम corona effect के बारे में जानेंगे इसे कैसे कम किया जाता है और इसके नुकसान के बारे में जानेंगे |
What is Corona Effect in electrical
जब ट्रांसमिशन लाइन में ज्यादा वोल्टेज fllow होता तब कंडक्टर (वायर) के आस पास बैंगनी रौशनी पैदा होती है। इस रोशनी का बनना कोरोना इफ़ेक्ट कहलाता है।
इसका कारण यह है की जब कंडक्टर में ELECTRON FLLOW होते है, या जब कंडक्टर से करंट FLLOW होता तब उस कंडक्टर के आस पास मैग्नेटिक फील्ड उत्पन हो जाती है। और इस मैग्नेटिक फील्ड के कारण Potential Gradient की समस्या होती है, जिसके कारण कोरोना इफ़ेक्ट होता है।
Potential Gradient क्या है?
जैसे- मन लो की किसी कंडक्टर से 400 KV वोल्टेज FLLOW हो रहा है। तब उस कंडक्टर के आस-पास electrical magnetic field बन जाता है। इसके कारण कंडक्टर के बाहर आसपास हवा में कुछ वोल्टेज FLLOW होने लगता है।
कंडक्टर के पास 1Cm की दूरी पर ज्यादा MEGNETIC LINE होने के कारण हवा में वोल्टेज भी ज्यादा बहते है, इसी प्रकार कंडक्टर से 2 Cm की दूरी यह चुंबकीय लाइन थोड़ी कम हो जाने से वोल्टेज भी कम हो जाता है। इस वोल्टेज में परिवर्तन होने की प्रक्रिया को ही पोटेंशनल ग्रेडिएंट कहते है।
(CORONA EFFECT होने की कारण)
- वातावरण की Conditions
बारिश के मौसम में कोरोना इफ़ेक्ट होने की संभावना ज्यादा रहती है, क्योंकि बारिश के मौसम में हवा में नमी अधिक होती है, इस वजह से हवा में करंट आसानी से fllow होता है। - Voltage के कारण
लाइन में जब ज्यादा वोल्टेज हो जाता है तब मेग्नेटिक लाइन भी ज्यादा बनती है जिससे कोरोना इफ़ेक्ट भी बढता है
- Conductor का आकार
कंडक्टर किस आकर का बना हुआ है इस बात पर भी कोरोना इफ़ेक्ट डिपेंड करता है। अगर कंडक्टर का आकार गोल है तो कोरोना इफेक्ट कम होता है। इसी कारण से ट्रांसमिशन लाइन में गोल कंडक्टर का ही उपयोग करते है।
HOW TO REDUCING CORONA EFFECT
1. Conductor का Diameter बढाकर
कंडक्टर की मोटाई को बढाकर कोरोना इफ़ेक्ट को कम किया जा सकता है।
2. दो कंडक्टर के बीच की दुरी बढाकर
दो फेज के कंडक्टर के बीच की दूरी को बढ़ाकर भी कोरोना इफ़ेक्ट को कम किया जा सकता है।
3 Corona Ring का उपयोग
कोरोना रिंग का उपयोग करके भी कोरोना इफ़ेक्ट कम कर सकते है। इस रिंग को एन्टी कोरोना रिंग भी कहते है।
कोरोना रिंग का उपयोग करके भी कोरोना इफ़ेक्ट कम कर सकते है। इस रिंग को एन्टी कोरोना रिंग भी कहते है।
(कोरोना इफ़ेक्ट के नुक्सान)
Power का नुकसान
कोरोना इफेक्ट के कारण पॉवर loss होता है, इसी कारण ट्रान्समिशन लाइन की एफिशिएंसी कम होती है।
Ozone Gas का उत्पन्न होना
कोरोना इफ़ेक्ट के कारण कंडक्टर के आस पास ओजोन गैस उत्पन होती है, यह ओजोन गैस Acid की तरह काम करती है, इससे कंडक्टर पर जंग लगने लगता है जिससे कंडक्टर की लाइफ कम हो जाती है।