Celling fan speed problem in hindi || Celling fan speed too fast || how to increase celling fan speed

दोस्तों कई बार ऐसा होता है की  हम ceiling fan को खरीद के लाते हैं, तो वह  अच्छी स्पीड से घूमता है। लेकिन कुछ दिन बाद वह धीरे घुमने लगता है  इस पोस्ट में इसका मुख्य कारण को जानेंगे।

Speed Problem in Ceiling Fan

Low voltage

यदि घर में वोल्टेज कम आ रहे हैं, तो इसका effect भी fan पर पड़ता है। क्योंकि मोटर की स्पीड वोल्टेज के समानुपाती होती है। अगर वोल्टेज कम होगा तो स्पीड कम हो जाएगी और वोल्टेज ज्यादा होगा तो स्पीड भी ज्यादा मिलेगी।

 फैन में लगे कैपेसिटर की वैल्यू को बढ़ाकर भी फैन की स्पीड बढ़ा सकते हैं। 

सीलिंग फैन का जाम होना

सीलिंग फैन में धुल मिटटी के कण जमा होने के कारण  जाम हो जाते है जिससे  फैन की स्पीड कम हो जाती है।

Fan की धुल मिटटी साफ करके ग्रीसिंग करके इस समस्या को solve किया जा सकता है|

Bearing

फैन की स्पीड बेरिंग पर भी निर्भर करती है। अगर Fan की बेरिंग खराब है, तो फैन धीरे घूमेगा

Fan bearing चेक करने के लिए fan को ON करके उसकी आवाज़ से पता चल सकता है|

कैपेसिटर खराब होना

अगर फैन धीरे घूम रहा है, तो संभावना ज्यादा होती है की कैपेसिटर खराब हो गया  हो |

कैपेसिटर को चेक करना बहुत  आसान है। इसे चेक करने के कैपेसिटर के दोनों वायर को फेज और न्यूट्रल सप्लाई 3-5 सेकंड तक देंगे। 

इसके बाद capacitor के  दोनों वायर को आपस में short करके देखेंगे। अगर  तेज आवाज के साथ spark होता है तो यह capacitor सही है। और अगर नहीं तो आपको यह कैपेसिटर बदलना पड़ेगा।

Fan stator

अगर  ceiling fan में ऊपर लिखी चारों में से कोई समस्या नहीं है तो फैन के स्टेटर की जाच  करना है। स्टेटर फेन का वह PATR होता है, जिस पर WINDING को लपेटा जाता है। स्टेटर की पत्तियों में  गैप आने के कारण मैग्नेटिक फील्ड अच्छे से नहीं बनता। जिससे पंखे की स्पीड  कम हो जाती है।


अल्टरनेटर क्या है?|| What is Alternator
 WORKING PRINCIPLE OF TESLA COIL
डी.सी.मोटर (D.C. Motor) क्या है || डीसी मोटर का कार्य सिद्धांत
Slipring Motor का उपयोग क्रेन में क्यों किया जाता है?
Electric fan कैसे काम करता है? || WORKING OF FAN REGULATOR 
डायोड क्या है ? कार्य सिद्धांत | डायोड के प्रकार
Transistor क्या है || और यह कैसे काम करता है?
WHAT IS FUSE || फ्यूज कैसे कार्य करता है