ट्रांसमिशन लाइन के तार पर बैठे पक्षी को करंट क्यों नहीं लगता || तार पर अगर इंसान बैठ जाए तो क्या होगा?
दोस्तों आज इन दोनों सवालों का जवाब इस पोस्ट में जानेंगे और यदि इंटरव्यू में पूछा जाए तो क्या जवाब देना है यह जानेंगे|
जैसे कि आप जानते हैं कि ट्रांसमिशन लाइन में तीन फेस होते हैं RYB यदि कोई पक्षी किसी फेस पर आकर बैठ जाए और लाइन के तार भी इंसुलेटेड नहीं है फिर भी उससे करंट नहीं लग रहा है इसका कारण यह है कि पक्षी में से करंट FLLOW नहीं हो रहा है लेकिन आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की पक्षी में से करंट क्यों FLLOW नही हो रहा|
इसका कारण यह है की
1. करंट करंट फ्लो होने के कुछ नियम होते हैं इसमें पहला नियम होता है कि CURRENT FLLOW होने के लिए सर्किट का पूरा होना बहुत जरूरी जब तक सर्किट COMOLETE नहीं होगा करंट FLOOW नहीं होगा सर्किट पूरा होने को CLOSE LOOP भी कहते हैं जैसे हमारे घरों में लगे उपकरण फेज और न्यूट्रल मिलकर सर्किट को पूरा करते हैं इसलिए वह चलते हैं CURRENT के सर्किट को पूरा होने के लिए फेस न्यूट्रल या फेस अर्थ या दो फेज का होना आवश्यक होता है

चिड़िया के केस में यही हो रहा है उसमें सर्किट कंप्लीट नहीं हो रहा है यदि वह पक्षी दूसरे phase से टच होता है या अर्थ या न्यूट्रल तार के संपर्क में आता है तो उस पंछी को करंट लगेगा

2- दूसरा कारण होता है HIGH REGISTANCE, करंट FLLOW होने का सिद्धांत होता है कि वह हमेशा कम रजिस्ट्रेशन वाले रास्ते को चुनेगा| तार पर बैठे पंछी का रजिस्टेंस 1000 OHM या उससे अधिक होगा जबकि ट्रांसमिशन लाइन के तार का रजिस्ट्रेशन 0 OHM होगा और करंट FLOOW के नियमानुसार करंट पंछी में से ना गुजर कर सीधा तार से ही गुजरे
यदि यह सवाल इंटरव्यू में पूछे जाए की पंछी को करंट क्यों नहीं लगता तो इसका सीधा-सीधा जवाब यही देना है की पक्षी से करंट गुजरेगा ही नहीं क्योंकि करंट का नियम होता है कि उससे FLLOWE होने के लिए CLOSE LOOP का होना या सर्किट का पूरा होना बहुत जरूरी है |
दूसरा सवाल हमसे यह पूछा जाए कि इंसान बिजली के तार पर बैठ जाए तो क्या होगा इसका सीधा सा जवाब यही होगा कि उसे तक करंट नहीं लगेगा जब तक वह न्यूटन या किसी दूसरे फेस या अर्थ से CLOSE LOOP न बना ले|