How to identify of transmission line voltage || How to many Insulator use in Transmissionm Line || Number Of Disc insulator Calculation

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कोई भी ट्रांसमिशन लाइन कितने किलो वोल्ट  की होती है

हमारे इंडिया में ट्रांसमिशन लाइन  11KV,  33kv,  66kv ,  132 KV, 220,  440 तथा  765 किलो वोल्ट की होती है| इस पोस्ट में जानेंगे की कैसे पहचानेंगे की यह कितने वोल्ट की लाइन है|

11 केवी लाइन

FREE ELECTRICITY SUPPLY SCHEME || फ्री बिजली योजना कैसे देश को तबाह कर रही है ||

11 KV LINE

उपरोक्त चित्र में दर्शाया गया है इसे  SINGLE पोल स्ट्रक्चर कहते हैं इसे देखेंगे तो इसके हर फेस पर एक डिक्स इंसुलेटर लगा हुआ है इसी डिस्क इंसुलेटर से इसकी पहचान होती है| प्रत्येक phase में एक डिस्क इंसुलेटर लगी है इसका मतलब यह है कि 11 केवी लाइन है|  डिस्क इंसुलेटर  या तो डीपी स्ट्रक्चर पर या TAPPING CHANNEL पर लगे मिलेंगे इसके अलावा यदि लाइन में V- CROSS ARM लगे हैं तो उस पर लगे हुए PIN INSULATOR थोडा  छोटा वाला मिलेगा

WHAT IS EARTH TESTER ||अर्थ टेस्टर कैसे काम करता है? सिख लो बहुत काम की चीज़ है

11 KV LINE

33 केवी लाइन

33 KV LINER

उपरोक्त दर्शाया गये चित्र मेंह 33 केवी की लाइन है यह  हमने इसमें लगे disc insulator को देखकर पहचाना है इसमें हर पेज में तीन डिस्क इंसुलेटर लगे हुए हैं इसके अलावा v-cross arms और पिन इंसुलेटर 11kv से थोड़े बड़े हैं

66 केवी लाइन

66 KV LINE

ट्रांसमिशन लाइन में 66 KV के ऊपर की लाइन हमेशा टावर पर चलती है इसमें MOSTLY दो प्रकार की INSULATOR लगे होते हैं इसमें पहला SUSPENTION TYPE होता है जो टावर पर VERTICLE में लगा होता है दूसरा स्ट्रेन टाइप इंसुलेटर होता है यह टावर के HORIGENTALY लगा होता है

चित्र

चित्र बताए अनुसार टावर में लगी यह वर्टिकल टाइप में लगे हैं यह सस्पेंशन इंसुलेटर होते  हैं इसे पहचानने के लिए इस डिक्स इंसुलेटर को COUNT करना पड़ेगा इसमें पांच डिस्क मिलेगी इसका मतलब यह है कि या 66 केवी की लाइन होगी

132 केवी लाइन

132 KV LINE

उपरोक्त चित्र में दिख रहा है यह  132 केवी की लाइन है इसे पहचानने के लिए वही तरीका है NUMBER OF DISC INSULATOR को को COUNT करना है 132kv में 9 DISC मिलेंगे इसका मतलब यह है कि या 132 केवी की लाइन है यदि 10 DISC मिल जाए तो 132 केवी की लाइन होगी 10 डिस्क RARE केस में लगाए जाते हैं|

वैसे तो टावर के स्ट्रक्चर को देखकर भी पता लगा सकते हैं कि कितने केवी की लाइन है लेकिन जो व्यक्ति उस लाइन में काम कर रहा है वह बता सकता है दूसरे व्यक्ति को कंफ्यूजन होगा इसलिए बेहतर यही है कि NUMBER OF DISC INSULATOR को COUNT करके पता लगाया जाए

इसी प्रकार 220kv में 15 से 16 डिस्क मिलेंगे और 400 केवी के लाइन में 30 से 31 इस प्रकार 765kv में 57 से  58 डिस्क इंसुलेटर होते है|