MCB TRIPING REASONS | MCB TRIPING TIME हिंदी

कई बार इलेक्ट्रिकल इंटरव्यू में यह QUETION पूछा जाता  है कि यदि MCB  बार-बार ट्रिप हो रही है तो क्या करोगे उस समय आप को क्या जवाब देना है इस पोस्ट में हम जानेंगे

electrical की सबसे बेहतर जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

basic electrical Engineering (BEE)

MCB  की TYPE & WORKING के बारे में हमारी अन्य पोस्ट में DETAIL समझाया गया है अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

MCB TRIPING के मुख्य रूप से तीन कारण हो सकते हैं

mcb

OVERLOAD के कारण ट्रिपिंग

यदि MCB पर उसकी CAPACITY से ज्यादा का LOAD जोड़ दिया जाए तो बार बार TRIP होगी इस ट्रिपिंग को  OVERLOAD TRIPING कहते है  जैसे यदि 63 एंपियर की MCB में यदि 70 एंपियर का लोड जोड़ दिया जाए तो वह बार-बार ट्रिप होगी घरों में सबसे ज्यादा है ट्रिप  होने का यही कारण  होता है

SHORT CIRCUIT के कारण ट्रिपिंग

यदि PHASE और NUTRAL आपस में TOUCH हो जाए तो उस समय MCB ट्रिप होंगी इससे शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रिप होना कहते हैं इसी में ग्राउंड फाल्ट भी होता है इसमें यदि कोई वायर या टर्मिनल LOOSE  होकर BODY टच हो जाए तो उस समय उससे ग्राउंड फाल्ट के कारण ट्रिप होना कहते हैं

MCB ट्रिप होने पर क्या करें

MCB ट्रिप होने पर सबसे पहले हमें यह देख लेना चाहिए कि कहीं से जलने की SMELL तो नहीं आ रही है या कहीं शॉर्ट सर्किट तो नहीं हो रहा है

यदि सब कुछ एक बार देख चुके हैं तो एमसीबी को ON कर के देखेंगे और उसके मॉनिटरिंग करेंगे यदि वह HAND TO HAND  ट्रिप हो रही है तो  ट्रिप होने की मुख्य रूप से तीन संभावनाएं हो सकती है

1. यदि MCB HAND TO HAND ट्रिप हो रही है 2 से 3 सेकंड के बाद ही TRIP हो रही है तो यह समझ जाना चाहिए कि कहीं शॉर्ट सर्किट हो रहा है

2.  दूसरी CONDITION यह बन सकती है कि यदि 2 से 3 मिनट तक बंद नहीं हो रही है उसके बाद में ट्रिप हो रही है तो इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि MCB पर OVERLOAD चल रहा है इस LOAD को कम करके इसे सुधारा जा सकता है

3. तीसरी CONDITION यह बनेगी कि यदि ऊपर दी गई दोनों CONDITION को अच्छे से जांच लिया है फिर भी यदि MCB ट्रिप हो रही है तो एमसीबी में फाल्ट हो सकता है इसे CHANGE करना चाहिए

How To Work DC generator & Type सीखे हिंदी में

WORKING METHOD & USE OF VOLTAGE STABILIZER EASY LERN हिंदी

LEARN HOW TO GENRATE ELECTRICITY

WORKING & TYPE OF VACUUM CIRCUIT BREAKER (VCB)

।ntroduction of Three phase induction motor

ट्रांसफार्मर (about transformer best knowledge)