अगले कुछ सालो में सरकार द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने की योजना है। इन्हें लगाने के लिए कुछ योजनाये चल रही है। इस पोस्ट में प्रीपेड स्मार्ट मीटर के बारे में जानेंगे
अन्य मीटर के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करे
WHAT IS KWH एक यूनिट बिजली क्या है
दीपावली के त्यौहार में रखी जाने वाली बिजली की सावधानिया

सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाये
Prepaid Smart Meter लगाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाये चलाई जा रही है जैसे की इसके नाम से ही स्पस्ट है है की प्रीपेड मतलब पहले पहले पैसे जमा करने होंगे। ये पैसे मोबाइल फोन की तरह रिचार्ज करके जमा करना पड़ेगा जैसे ही रिचार्ज ख़तम होगा सप्लाई बंद हो जाएगी फिर इसे पुनः रिचार्ज करके सप्लाई चालू की जा सकती है
योजना के BENIFIT
उपभोक्ता जितना रिचार्ज कराएगा, पॉवर उपयोग कर पायेगा। बकाया राशी या गलत बिल से मुक्ति मिलेगी
प्रीपेड स्मार्ट मीटर के साथ उपभोक्ता कोई भी छेड़खानी नहीं कर सकेगा। ऐसा करने पर बिजली विभाग को अलर्ट मैसेज जायेगा जिससे विभाग द्वारा उपभोक्ता के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
मीटर रीडर द्वारा मीटर रीडिंग नहीं ली जाएगी। बिजली आफिक से ही साफ्टवेयर के द्वारा प्रत्येक घर की बिजली की खपत की गणना हो जाएगी।
इस मीटर से बिकली की भी बचत होगी उपभोक्ता जितना रिचार्ज करेगा उतनी ही बिजली use कर पायेगा इसलिए अनावश्यक खर्चे नही करेंगे।
इस मीटर में एक अलार्म लगा होता जो अधिक LOAD और बिजली के अधिक खर्चे का सिग्नल देगा जिससे उपभोक्ता को पता लग जायेगा की बिजली ज्यादा खर्च हो रही है।
स्मार्ट मीटर में उपभोक्ता पहले से ही रिचार्ज करेगा जिससे बिजली विभाग पर बकाया राशी नहीं रहेगी और वसूली नही करना पड़ेगा।
प्रीपेड स्मार्ट मीटर के नुकसान
जहा स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बहुत से फायदे है तो कुछ नुकसान भी है यदि उपभोक्ता का रिचार्ज ख़तम हो जाये सप्लाई बंद हो जाएगी और हमारे देश में कई ऐसे भी गरीब लोग है जो रिचार्ज करने में सक्षम नहीं है तो उनको अँधेरे में रहना पड़ सकता है किन्तु सरकार गरीबो के लिए कुछ स्पेशल प्लान भी जारी कर रही है
HOW TO WORK SMART PREPAID METER
इसमें एक ऐसा डिवाइस लगा होता है जो मोबाइल नेटवर्क के द्वारा मीटर की सारी INFORMATION बिजली ऑफिस भेजेगी जिससे उपभोक्ता के बिजली उपयोग पर नजर रख सके
डीसी जनरेटर इसे देखे