Multimeter क्या है इसका उपयोग कैसे करे
मल्टीमीटर को Volt-Ohm-amp Meter भी कहते है इसका use वोल्टेज; करंट, रेजिस्टेंस आदि के मान ज्ञात करने के लिए किया जाता हैl ये दो प्रकार के होते है एनालॉग और डिजिटल मल्टीमीटर इसके द्वारा सर्किट में वोल्टेज करंट और रेजिस्टेंस का पता लगा सकते हैं.

मल्टीमीटर में एक घुमने वाला पार्ट होता है इससे रीडिंग ज्ञात होती है. लेकिन इसकी वैल्यू एकदम सही नहीं होती इसीलिए आजकल डिजिटल मल्टीमीटर उपयोग होता है इसमें एक डिस्प्ले होता है यह बिलकुल सही रीडिंग दर्शाता है
Discovery of Multimeter
सन 1820 के लगभग में Galvanometer का आविष्कार हुआ था l इसमें Wheatstone Bridge से रजिस्टेंस और वोल्टेज को मापा जाता था लेकिन इसका साइज बड़ा होता था और बहत ही धीरे धीरे काम करता था . जिससे रीडिंग ठीक से पता नही चलती थी l

सन 1920 के लगभग में ब्रिटिश इंजीनियर Donald Macadie ने रेडियो रिसीवर के रूप में मल्टीमीटर का आविष्कार किया गया था इसके द्वारा वोल्टेज करंट और रेजिस्टेंस का मान ज्ञात किया जा सकता था इसे Avometer कहते है
Use of Digital Multimeter
यदि मल्टीमीटर से सर्किट का वोल्टेज करंट या रजिस्टेंस मापना हैं तो उससे पहले मल्टीमीटर में इसकी हाई रेंज सेलेक्ट करेंगे जैसे घर में आने वाली बिजली की सप्लाई को मापना हैं तो मल्टीमीटर 750v AC पर सेट करना होगा
Display
डिस्प्ले पर सभी वैल्यू दिखाई देगी जो भी मल्टीमीटर के द्वारा चेक करेंगे
HOW TO FIND DC VOLTAGE
डीसी वोल्टेज को मापने के लिए मल्टीमीटर के सिलेक्टर को DC पर में सेट करना होगा इससे 200m से लेकर 1000 वोल्ट तक डीसी सप्लाई माप सकते हैं लेकिन इसे मापने से पहले वोल्टेज की वैल्यू को पता कर लेना चाहिए जैसे 9v की बैटरी की सप्लाई को मापना हैं तो आपको मल्टीमीटर में 20v तक की रेंज सेलेक्ट करनी चाहिए

डीसी वोल्टेज या एसी वोल्टेज को मापते समय मल्टीमीटर में लगी Probe पर विशेष ध्यान देना चाहिए Probe मल्टीमीटर के नीचे के दो टर्मिनल है वही पर सेट होना चाहिए Dc सप्लाई के लिए Positive Probe डीसी सप्लाई के Positive टर्मिनल से जोड़नी है और Negtive Probe डीसी सप्लाई के Negtive टर्मिनल से जोड़ने चाहिए
AC Volt
डीसी वोल्टेज के जैसा ही एसी वोल्टेज मापने का तरीका होता है लेकिन इसमें MAXIMUM दो ही Range मिलती है 200 वोल्ट और 750 वोल्ट घरों में आने वाली सप्लाई को मापना हैं तो 750v सिलेक्ट करना चाहिए डीसी सप्लाई की तरह AC सप्लाई को मापने के लिए किसी तरह के टर्मिनल को देखने की जरूरत नहीं होती इसमें कोई भी Probe किसी भी टर्मिनल के साथ में जोड़ कर उपयोग सकते हैं
Ampere measurement
सर्किट के एंपियर मापने के लिए मल्टीमीटर को सर्किट के सीरीज मे जोड़ना चाहिए लेकिन मल्टीमीटर सिर्फ DC करंट के एंपियर को माप सकता है इसे डीसी सप्लाई में उपयोग करना चाहिए
Continuity
मल्टीमीटर का use सर्किट की कंटीन्यूटी चेक करने के लिए भी कर सकते हैं अगर आपको यह पता करना है कि किसी सर्किट में कोई तार कट तो नहीं गया है इसके लिए आप मल्टीमीटर को कंटीन्यूटी के ऊपर सेट करें\ और जैसे वोल्टेज मापते हैं वैसे ही तार के दोनों सिरों पर Probe लगाकर आप तार की कंटीन्यूटी को चेक कर सकते हैं

रजिस्टेंस का मापन
मल्टीमीटर द्वारा प्रतिरोधक की वैल्यू को पता कर सकते है इसके लिए सबसे पहले मल्टीमीटर को रजिस्टर की रेंज को सेलेक्ट करना चाहिए और रजिस्टर के दोनों सिरों पर मल्टीमीटर की Probe जोड़ देनी है और मल्टीमीटर के डिस्प्ले पर रजिस्टर की वैल्यू दिखने लगेगी