WIRING OF ELECTRIC BOARD सीखे हिंदी में

बोर्ड फिटिंग करने के लिए निम्नलिखित बातों को ध्यान रखना चाहिए ।

  1. यदि खरीदे गए सामान  पर धुल- हो तो उसकी की सफाई करना चाहिए ।
  2. बोर्ड में कटिंग करने के लिए शीट पर निशान लगा ले ।
  3. इसके बाद से बोर्ड शीट की कटिंग कर दें।
  4.   स्क्रू लगाने के लिए भी छेद कर दें।
  5. कटिंग पूरा हो जाने के बाद उसमें सभी  मटेरियल को फिट कर दें।
  6. अब नीचे बताये जा रहे तरीके से सभी PARTS का आपस में कनेक्शन कर दें।

FUSE CONNECTION

फ्यूज के 2 पिन में से एक पिन में इनपुट phase का कनेक्शन होगा और दुसरे पिन से phase का ही आउटपुट निकलेगा । एक बात का ध्यान रहे कि PHASE को सिर्फ फ्यूज में ही जोड़ना चाहिए ताकि उस बोर्ड का पूरा लोड फ्यूज पर रहे ।

INDICATOR CONNECTION

इंडिकेटर के एक पिन में इनपुट PHASE और दुसरे पिन में इनपुट NUTRAL का कनेक्शन किया जाता है।

NUTRAL CONNECTION

NUTRAL को COMMON रखा जाता है या NUTRAL को डायरेक्ट ही जोड़ा जाना चाहिए है।

SWITCH के CONNECTION

स्विच में PHASE CONNECT करना चाहिए । स्विच के एक टर्मिनल पर PHASE  कनेक्शन होगा और दुसरे पिन का कनेक्शन OUTPUT DEVICE से करना चाहिए ।

बल्ब HOLDER CONNECTION

बल्ब होल्डर के एक पिन का CONNECTION स्विच के आउटपुट से किया जाएगा और दुसरे पिन का कनेक्शन NUTRAL से होगा ।

SOCKET CONNECTION

2 पिन सॉकेट के एक पिन का कनेक्शन किसी भी एक स्विच के आउटपुट से किया जायेगा और दुसरे पिन का कनेक्शन NUTRAL से होगा ।

5 पिन सॉकेट में 5 होल होता है जिसमें से 2 होल PHASE का, 2 होल NUTRAL का और बाकी का 1 होल EARTH का होता है।

EARTH CONNECTION

EARTH का कनेक्शन सिर्फ 5 पिन सॉकेट और 3 पिन सॉकेट के सबसे ऊपरी पिन के साथ ही किया जाता है।

EXTERNAL DEVOICE CONNECTION

इलेक्ट्रिक बोर्ड में 2 पिन सॉकेट और 5 पिन सॉकेट का इस्तेमाल बाहरी उपकरण के कनेक्शन के लिए किया जाता है। लेकिन यदि बाहरी उपकरण का भी बोर्ड में ही फिक्स कनेक्शन करना चाहते हैं तो उसका कनेक्शन भी ठीक उसी प्रकार से करें जिस प्रकार सॉकेट का कनेक्शन किया गया है।