WORK OF VOLTAGE STABILIZER
Voltage stabilizer एक ऐसा Device है जिसके use से घर के वोल्टेज पर control किया जाता है। stabilizer की सहायता से low voltage को high voltage में और high को low voltage में converd किया जाता है।
घरों में Electric Device use होते हैं। लेकिन कभी कभी हमारे घरों में इतने कम वोल्टेज होते हैं कि उतने वोल्टेज में ये उपकरणों चलते नहीं है। कम वोल्टेज में इन उपकरणों का use किया जाये तो खराब हो सकते है। लेकिन कहीं-कहीं तो जरूरत से ज्यादा voltage होते हैं कि घर के उपकरण हाई वोल्टेज को सहन नहीं कर पाते और जल जाते हैं।
TYPE OF VOLTAGE STABILIZER
घरों में आने वाला voltage कभी भी same नहीं रहता है कम ज्यादा होते रहता है, तो ऐसे में स्टेबलाईजर के output voltage में भी घरों के original voltage के अनुपात में ही एडजस्ट होते रहता है ।
Manual stabilizer
Manual stabilizer की price भी कम होती है। जब भी कभी घर का voltage बढता है और स्टेबलाइजर के आउटपुट से ज्यादा वोल्टेज आती है तब इसमें auto cut हो जाता है और stabilizer में लगा हुआ red बल्ब on हो जाता है जिससे ये पता चलता है कि stabilizer में auto-cut हुआ है।
ऑटो कट की स्थिति में स्टेबलाइजर से output supply मिलना बंद हो जाता है और ऐसे में स्टेबलाइजर के रोटरी स्विच को घुमाकर voltage को कम करना पड़ता है तब इससे output supply मिलता है। लेकिन इस स्टेबलाइजर के output voltage को manual ही control करना होता है इसलिए इसे manual stabilizer कहा जाता है।
automatic stabilizer
जब घरों में अचानक ज्यादा supply आ जाती है तो ऐसे में Stabilizer से भी ज्यादा output suppy मिलने लगता है, लेकिन ये सिर्फ मैनुअल स्टेबलाइजर में ही होता है। Automatic stabilizer में नही होती है। क्योंकि ऑटोमेटिक स्टेबलाइजर को इस तरह से बनाया जाता है कि इसका output voltage हमेशा ही एक-समान रहता है।
automatic stabilizer में आउटपुट वोल्टेज लगभग 220v सेट किया होता है लेकिन अपनी जरूरत के अनुसार इसे कम या ज्यादा भी कर सकते हैं। ये stabilizer खुद ही voltage को नियंत्रित करता है इसलिए इसे automatic stabilizer कहा जाता है।
सावधानिया
छोटे stabilizer पर कभी भी heavy load device का use न करें।
ऐसे में यदि आप इसे 200 या 300 watts जैसे छोटे stabilizer से जोड़ देंगे तो stabilizer जल सकता