• Page

Simple Series Testing Board wiring & use easy learn

यदि आप इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग का काम करना चाहते तो सीरीज टेस्टिंग बोर्ड क्या है, इसका क्या काम है और ये किस प्रकार से काम करता है? जानना जरुरी है

What is Series Testing Board

सीरीज टेस्टिंग बोर्ड इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग field में एक ऐसा बोर्ड है जिससे short circuit और सप्लाई की testing की जाती है।

 कुछ ऐसे शोर्ट हो चुके उपकरण भी होते हैं जो input केबल पर शोर्ट होता है।

ऐसे उपकरण को यदि direct power देंगे तो  phase और nutral शोर्ट हो जायेगा और इससे वायरिंग खराब हो या आग लग सकती है .

इसी लिए सीरीज टेस्टिंग बोर्ड का होना बहुत ही जरूरी होता हैI

Series testing board से से शोर्ट उपकरणों को बड़े ही आसानी से पॉवर सप्लाई दे सकते हैं। ऐसा करने से कोई नुकसान नहीं होगा ।

diagraam

Series Testing Board में use होने वाले सामान

  1. इंडिकेटर:- बोर्ड में power आ रहा है की नहीं, इसका पता करने के लिए
  2. फ्यूज:- ज्यादा वोल्टेज होने पर सर्किट के power को off के लिए
  3. बल्ब होल्डर:- बल्ब लगाने के लिए
  4. बल्ब:- board के बल्ब होल्डर में एक बल्ब भी लगाया जाता है जिससे उपकरण short सर्किट या ब्रेक का पता चलता है ।
  5. स्विच:- सर्किट को ऑन/ऑफ करने के लिए
  6. सॉकेट:- उपकरण को सप्लाई देने के लिए उस उपकरण के पिन को इसी सॉकेट में लगाया जायेगा।
  7. तार:- सभी सामानों का आपस में कनेक्शन करने के लिए
  8. बोर्ड शीट:- बोर्ड शीट पर ही सभी सामानों को लगाया जाता है।

Working of Series Testing Board

सॉकेट में nutral supply डायरेक्ट दी जाता है phase के कनेक्शन के फ्यूज, बल्ब होल्डर और स्विच को दिया गया है।

यदि बल्ब को हटाकर उसके जगह पर डायरेक्ट कनेक्शन कर दिया जाये तब तो ये बोर्ड भी एक साधरण  बोर्ड जैसा ही हो जायेगा। एक सिंपल बिजली बोर्ड और सीरीज टेस्टिंग बोर्ड में एक यही अंतर होता है। सिंपल बिजली बोर्ड के सॉकेट में डायरेक्ट सप्लाई दिया जाता है जबकि series testing board में, सॉकेट के सीरीज क्रम में एक बल्ब होल्डर लगा दिया जाता है।

use of Series Testing Board

जब इस बोर्ड के सॉकेट में किसी उपकरण के पिन को लगाया जाता है तो…

  1. यदि वो उपकरण शोर्ट है तो बल्ब पूरे प्रकाश के साथ जलता है। पूरे प्रकाश के साथ बल्ब जलने का मतलब ये है कि बल्ब को पूरा वोल्टेज मिल रहा है उपकरण शोर्ट है।
  2. यदि उपकरण का कनेक्शन break होता है तो टेस्टिंग board का बल्ब बिलकुल भी नहीं जलता है क्योंकि इस स्थिति में उस बल्ब का circuit पूरा नहीं हो रहा है।
  3. यदि उपकरण शार्ट है तो इस स्थिति में वो उपकरण भी अपना काम करने लगता है और बोर्ड में लगा हुआ बल्ब भी हल्की रौशनी के साथ जलने लगता है।

RAJESH ALONEY

Electrical and technical support

Share
Published by
RAJESH ALONEY

Recent Posts

ELECTRIC SCOOTER IN INDIA || ELECTRIC SCOOTER PRICE

Electric Scooty एक प्रकार का POLUTION FREE VEHICLE है जो बिजली से चलता है। यह…

3 months ago

Servo Motor Concept | Servo Motor का कार्य सिद्धांत| उपयोग | प्रकार

Servo Motor In Hindi | Servo Motor का कार्य सिद्धांत| उपयोग | प्रकार Servo motor…

3 months ago

Direct Current (DC) Motor PRICE IN INDIA

DC motor एक इलेक्ट्रिक मोटर है इसका USE उद्योगों, मशीनों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में होता…

3 months ago

Full Form For Electrical Topic

A.C Alternating Current D.C Direct Current H.T High Tension L.T Low Tension N.O Normally Open…

5 months ago

WHAT IS VOLTMETER ? WORKING | प्रकार | उपयोग

आज हम इस POST में Voltmeter के बारे में विस्तार से जानेंगे इसमें हम समझेंगे…

5 months ago

What is Electrical Fault ? | इससे कैसे बचें |

Electrical Fault Fault एक विद्युत सर्किट में एक प्रकार का दोष या गलती है| यह…

5 months ago