यह एक circuit होता है जो बिजली की पॉवर ज्यादा होने पर या short circuit होने पे trip हो जाता है जिससे किसी और सामान का loss ना पहुंचे I MCB का full Form Miniature circuit break है |
Miniature circuit break automatic काम करने वाला circuit होता है जो बिजली के power के ज्यादा और कम या short circuit होने पर automatic trip हो जाता हैI
short circuit या over load पर automatic trip बंद हो जाती मगर उससे MCB को कोई loss नहीं पहुंचती switch को फिरसे on करने पे या चालू करने पे करंट (Current) का जो supply होता है वह अपने आप चालू हो जाता है

MCB से एक फायदा और है कि उसको अपने हाथो से चालू बंद किया जा सकता है जिससे के जब जरूरत नहीं हो तो किसी भी सर्किट (circuit) मै कऱट नहीं आता क्युकी वह सीधे मुख्य पॉवर से जुड़ा होता है और पॉवर के द्वारा आने वाली करंट (Current) की लाइन को बंद कर देता है
वैसे तो MCB फ्यूज(Fuse) से महंगी होती है मगर MCB आसानी से खराब नहीं होती
WORKING OF MCB
MCB में दो प्रकार की PROCESS होती है। जिसकी वजह से सर्किट ON-OFF होता है ।
overload
electromagnetic effect
Overload effect-
overload effect में bimetallic strip से जुड़ा wire से ज्यादा करंट बहता है तो बहुत ज्यादा heat के कारण bimetallic strip मुड जाती है इसके मुड़ने से connection ढीले हो जाती है जो के oprating system से जुड़ी होती है वह circuit को खोल देता है और जो सीधा current MCB से होता हुआ जा रहा होता हैI
शॉर्ट सर्किट –
जब शॉर्ट सर्किट होता है तो करंट बढ़ है जिसकी वजह से electromagnetic effect आ जाता है और वह अपनी जगह से हिल जाता है जिसकी वजह से switch एकदम से खुल जाती है और जो करेंट आ रहा होता है वह आना बंद हो जाता है और सर्किट ऑफ हो जाता है।

Tripping- एक दम से current का कम ज्यादा होना ट्रिपिंग कहलाता हैI
Type of mcb
mcb निम्नलिखित तीन प्रकार के होते है
B टाइप का
C टाइप का
D टाइप का
B टाइप के एमसीबी में अगर करंट 20 से 30 की दर से गुजर जाता है तो वह बंद हो जाती है। यह B टाइप एमसीबी घरों में उपयोग होती है।
C टाइप की एमसीबी में अगर करंट 50 से 100 की दर से निकलेगा तो वह बंद हो जाएगा इस प्रकार की एमसीबी घरेलू और इंडस्ट्रियल दोनों में उपयोग आती है।
D टाइप की एमसीबी में अगर करंट 100 से 200 की दर बहेगा तो वह बंद हो जाएगा यह प्रकार की एमसीबी सिर्फ इंडस्ट्रियल उपयोग में आती है