WHAT IS REFRIGERATOR
Refrigerator घरो में USE की जाने वाली मशीन है जिसमे एक thermal insulated compartment और heat pump होता है जो की फ्रिज के अंदर की heat बहार निकलता है l ताकि अंदर का temperature कम बना रहे l
WHAT IS KWH एक यूनिट बिजली क्या है
WORKING PROCESS OF REFRIGERATOR
coolent तरल रूप में होता है वो expansion valve से गुजरता है और अचानक pressure गिरने की वजह से ठन्डे gas में बदल जाता है l जब यही ठंडा तरल gas chamber में बहता है तो ये फ्रिज के अंदर रखे चीज़ों को ठंडा कर देती हैl coolent जो की गैस बन चूका है compressor से होकर बहता है तो इसे compressor खिंच कर compress कर के गरम और high pressure gas बना देता हैl अब इस गर्म gas को transport कर के condenser coil (thin radiator pipes )में भेज दिया जाता है जो की फ्रिज के पीछे भाग में होता है,जहाँ की coils इस heat को बहार कर देती हैंl और ये ठंडा होकर फिर से वापस तरल रूप में बदलकर काम करना शुरू कर देता है.l
Liquid condenser से होते हुए वापस expansion valve में चला जाता हैं. और इनका pressure कम हो जाता है और ये ठन्डे gas में बदल जाते हैं. ये फिर फ्रिज में रखे खाने की चीज़ों का heat absorb करते हैं और ये cycle ऐसे ही चलता रहता है.
PART OF REFRIGERATOR
Expansion valve
इसे flow control device भी कहते है. एक expansion valve liquid coolent के evaporator के flow को control करता है. Liquid refrigerant को हम coolant नाम से भी जानते हैं. Expansion valve वास्तव में छोटा device होता है और ये बहुत sensitive होता हैl ये refrigerant के तापमान में बदलाव को आसानी से महसूस कर लेता है.
compressor
compressor में एक motor लगा हुआ होता है जो coolent को evaporator से खींचता है और सिलेंडर के अंदर high pressure gas बनाने के लिए compress कर के डालता है.
EVAPORATOR
यही PART है जो फ्रिज में रखी चीज़ों को ठंडा करता है. इसमें finned tubes होते हैंl ये धातु के बने हुए होते हैं जिनकी thermal conductivity अच्छी होती है ताकि वो heat transfer को बढ़ा सकेl ये coil से निकलने वाले heat को fan के द्वारा blow करने पर absorb करता हैl इस तरह evaporator फ्रिज के अन्दर की heat absorb कर लेता है और इस heat की वजह से liquid coolent भाप में बदल जाता हैl
CONDENSER
Condenser फ्रिज के back side लगा हुआ होता है जो जाली जैसा होता है. ये Condenser coil जैसे बने हुए tubes होते हैं जिनमे बाहर की तरफ पंखा लगा होता हैl ये gas refrigerant के heat को absorb कर के उसे बहार देता है जिससे gas refrigerant को liquid करने में मदद मिलती हैl जब refrigerant की heat को हटा दिया जाता है तब इसका temperature कम हो जाता है और condensation tempreture तक पहुँच जाता हैl
Refrigerant
Refrigerant को coolant भी कहते हैंl ये ऐसा liquid है जो refrigeration cycle को लगातार चलाता रहता हैl यह एक तरह chemical होता है जो hot gas और cool liquid में आसानी से change होता हैl पहले CFC ही refrigerant के रूप में use किये जाते थे. लेकिन समय के जगह पर्यावरण के हिसाब से refrigerant ने जगह ले ली जैसे ammonia, R-290, R-600A आदि l