सबसे अच्छा टेक्निकल और इलेक्ट्रिकल ज्ञान के लिए यहाँ क्लिक करे
डीसी मोटर स्टार्टर
DC motor hand starter
जब motor start की जाती है तो उसमें back EMF उत्पन्न नहीं होता यह तभी उत्पन्न होता है जब मोटर चलती हैI back EMF न होने से मोटर अधिक current लेती है इसे यदि नियंत्रित न किया जाए तो यह winding को जल सकती हैंI current को control करने के लिए आर्मेचर की series में variable registance लगाया जाता है इस Registance को जैसे-जैसे कम करती जाते हैं मोटर की speed बढ़ती जाती है और back EMF उत्पन्न हो जाता है जो मोटर की speed पूरी हो जाती है और पूरा हो जाता है तो variable Registance को अलग कर दिया जाता हैI अधिक के लिए वेरिएबल रेजिस्टेंस कहते हैंl
सीरीज मोटर के साथ स्टार्टर
अर्मेचर के series में variable Registance लगा होता है No Volt Coil supply line के साथ लगी होती हैI handle OFF की स्थिति में रहता है handle स्प्रिंग में तनाव स्थिति में रहता है इसमें सप्लाई दी जाती है हैंडल पर लोहे का एक टुकड़ा लगा होता है जब handle ko ऑफ स्थिति से आगे बढ़ाते हैं तो motor चलने लगती है लेकिन ध्यान रखने योग्य यह बात है कि मोटर का पूरा load अवश्य है बिना लोड लगाए मोटर start नहीं करनी चाहिएI Starter को आगे बढ़ाते रहने पर स्पीड बढ़ती है और back EMF उत्पन्न होता जाता है जैसे जैसे जैसे या स्थिति में आता है handle में लगा लोहे का टुकड़ा NOC Coil से आकर्षित होता है और पूरी लोड और पूरी स्पीड पर चलने लगते हैं

शंट मोटर का हैंड स्टार्टर
DC shunt Motor में 3 point Starterv use किया जाता है इसमें मुख्य रूप से variable Registance 9 स्क्वायर और ओवरलोड स्क्वायर होते हैं दोनों कॉइल सुरक्षा उपकरण कहलाते हैं
NOC एक electro megnet होता है जो motor फील्ड वाइंडिंग की करंट से megnetige होता हैI starter के handle में एक soft iron का टुकड़ा लगा होता है इसमें स्प्रिंग लगी होती है जो handle को ऑफ स्थिति में रखती है जब handle को घुमाकर ON स्थिति में लाया जाता है तो NOC सॉफ्ट आयरन के टुकड़े को आकर्षित कर लेती है और handle वही स्थिति हो जाती है यदि ऐसा ना हो तो इस पर इनके कारण हैंडल ऑफ स्थिति में आ जाए आ जाएगा और मोटर बंद हो जाएगी यदि सप्लाई ऑफ हो जाए तो NOC Demegnetige हो जाएगी और handle ऑफ कंडीशन में आ जाएगा supply की फिर से आने पर मोटर को फिर से स्टार्ट किया जाता है यह भी handle वही रहे तो सप्लाई ऑफ होने पर मोटर बंद हो जाएगी लेकिन फिर से सप्लाई आने पर मुंह पर सीधी सप्लाई से कनेक्ट हो जाएगी और अधिक करंट प्रवाहित होने लगेगा जिससे मोटर जल सकती है

over load वाली एक electromegnet होता है इसमें मोटे तार के कुछ टन होते हैं यह लाइन और हैंडल के बीच में लगा होता है इसके पास एक पत्ती लगी होती है पति के पास 2 पॉइंट होते हैं जो वोल्ट क्वायल से कनेक्ट होते हैं मोटर की स्टार्ट होने पर ओवरलोड क्वाइल में आर्मेचर का करंट पहुंचता है और वह मैग्नेटाइज हो जाता है यह क्वायल इस प्रकार डिजाइन की हुई होती है कि फुल लोड तक यह पति को आकर्षित नहीं करती जब मोटर पर लोड अधिक हो जाए तो वह लोड फाइल में निर्धारित करंट से अधिक करण जाने लगती है जिससे क्वायल पति को आकर्षित कर लेती है और दोनों पॉइंट शॉर्ट सर्किट हो जाते हैं उसी समय उल्टी सर्किट हो जाता है और वह डिमैग्नेटाइज होकर हिंदू को छोड़ देता है बंद हो जाती है
4 point starter
4 प्वाइंट स्टार्टर को शंट मोटर या कंपाउंड मोटर के साथ यूज किया जाता है इसमें 4 पॉइंट होते हैं सप्लाई लाइन के 2 पॉइंट और फील्ड और आर्मेचर के 2 पॉइंट लगे होते हैं इसकी बनावट 3 प्वाइंट स्टार्टर की जैसी ही होती है इसमें 9 लीटर ऑयल सेंटरफील्ड के करंट से मैग्नेटाइज नहीं होता जैसा कि 3 प्वाइंट स्टार्टर में होता है नोट एक सीरीज रजिस्टेंस के द्वारा सीधे लाइन से कनेक्ट रहता है यदि अधिक एचपी की मोटर स्टार्ट करनी हो तो फिल्टर का अधिक करंट नोट कैसे गुजरेगा तो उससे वह जला सकती है क्योंकि लूट कोयल का तार पतला होता है और अधिक करंट ले जाने के लायक नहीं होता हैI
