1 and 3 phase motor starter for AC motor and type of Starter

लेखक श्री राजेश अलोने विद्युत अभियंता

सबसे अच्छा टेक्निकल और इलेक्ट्रिकल ज्ञान के लिए यहाँ क्लिक करे

AC motor starters

Single phase DOL starter

मशीनों की सुरक्षा में वृद्धि करने की दृष्टि से सिंगल फेस मोटर के साथ सिंगल फेज DOL स्टार्टर यूज किया जाता है उसके मुख्य भाग होते हैं

कनेक्टर
Thermal over load relay

Short Circuit रिले
On तथा off पुश बटन

On push बटन press करने पर connectors के द्वारा MOTOR का सर्किट COMPLETE होता है और motor स्टार्ट हो जाती है एक liver के द्वारा ON पुल बटन ON स्थिति में रहता है जब तक कि या तो OFF पुल बटन को न दबाया जाए या ओवरलोड अथवा शॉर्ट सर्किट के कारण लीवर TRIP न हो जाए ओवरलोड रिले BIAPOLAR पत्ती से बना होता है । है और इसमें ओवर लोड सहन करने की की व्यवस्था भी रहती है । शॉर्ट सर्किट रिले एक इलेक्ट्रिक मैग्नेट रिले हैं जो मोटर सर्किट में शॉर्ट सर्किट हो जाने की स्थिति में मोटर को ऑफ कर देता है और इस प्रकार वह मोटर वाइंडिंग तथा कनेक्टर केबल की सुरक्षा करता है।

single phase DOL starter

थ्री फेस DOL स्टार्टर

यह एक बहुत ESSEY और SIMPLE startet होता है genraly यह 10 HP तक की SQUIREL CAGE INDUCTION मोटर में USE किया जाता हैI इसमें HANDLE नहीं होता इससे ON & OFF करने के लिए फुल बटन USE किए जाते हैं मोटर को स्टार्ट करने के लिए ग्रीन कलर का पुश बटन दबाया जाता है और मोटर को ऑफ करने के लिए रेड कलर का है पुश बटन दबाया जाता है । पुश बटन के पास lanch लगा होता है जिसे खींचकर लाल पुश बटन पर लगा दिया जाता हैI जिससे कोई दुर्घटना होने पर स्टार्टर को स्टार्ट होने से रोका जा सके । इसमें मुख्य रूप से कनेक्ट सिस्टम थर्मल रिले यूनिट और सोलिनोइट coil लगी होती है I कांटेक्ट सिस्टम में silver tipped contact होते हैं जो ऑन करने पर तुरंत मिल जाते हैं और ऑफ करने पर तुरंत अलग हो जाते हैं । थर्मल रिले यूनिट में biametalic ELIMENT होते हैं जो मोटर की ओवरलोड से सुरक्षा करते हैं सोलेनाइड COIL मशीन से बाउंड होता है और इलेक्ट्रोमैग्नेट बंद कर CONTACT POINT को मिला देता है डायरेक्ट ऑनलाइन स्टार्टर के कनेक्शन चित्र में दिखाए गए हैं इसमें सेलिनॉइड कोयल जिससे NO VOLT COIL भी कहते हैं 2 फेस के बीच लगा होता है। ओवरलोड क्वाइल जो थर्मल रिले यूनिट कहलाती है प्रत्येक फेस के साथ स्टार्टर के OUTGOING सिर पर लगी होती है

जब स्टार्ट बटन को दबाया जाता है तो सेलिनॉइड क्वायल इलेक्ट्रोमैग्नेट बन जाता है और मेटल की पंक्तियों को atrack कर लेता है और कांटेक्ट पॉइंट आपस में मिल जाते हैं और मोटर स्टार्ट हो जाती है I ऑफ करने के लिए stop बटन को दबाया जाता है तो सोलीनोइट क्वायल का सर्किट टूट जाता है और मैग्नेट समाप्त हो जाता है जिससे स्प्रिंग के कारण पत्तियां ऊपर उठ जाती है और कांटेक्ट पॉइंट खुल जाते हैं।

जब मोटर पर आवश्यक लोड से अधिक लोड पड़ता है तो THERMAL RELAY को खोल देता है जिससे सिले नाइट COIL में सप्लाई नहीं जाने पाती है और स्टार्टर ऑफ हो जाता है

..

Three phase DOL starter

स्टार डेल्टा स्टार्टर

यह स्टार्टर 10 HP से अधिक स्क्विरल केज इंडक्शन मोटर के लिए USE किया जाता है इसे START करने के लिए handle USE किया जाता है। HANDLE नीचे करने पर CONNECTION STAR में CONNECT होते हैं और ऊपर करने पर DELTA में CONNECT होते हैं I OFF करने के लिए PULL BUTTON लगा दिया जाता है START स्थिति में जैसे ही मोटर की SPEED बनती है तुरंत HANDLE RUN की स्थिति में कर दिया जाता है

Auto star delta starter

AUTO STAR DELTA STARTER में handle नहीं लगाया जाता है बल्कि बटन के द्वारा CONNECTION STAR और DELTA में हो जाते हैं मोटर के सिरो को आपस में CONNECT कर दिया जाता है इसमें दो ELECTROMEGNET होते हैं। START पुल बटन दबाने से एक साइड का ELECTROMEGNET MEGNETIGE हो जाता है जिससे CONTACT पॉइंट मिल जाते हैं और मोटर START हो जाती है उसी समय इसके साथ लगा TIME रिलीज कार्य करने लगता है और जैसे मोटर FULL SPEED में आती है दूसरी ओर NOC COIL MRGNETIGE हो जाती है और मोटर DELTA में चलने लगती है।

Stater resistance starter

इस STARTER में STARTING CURRENT कम करने के लिए SUPPLY LINE के SERIES में VERIABLE REGISTANCE लगा दिया जाता है जिससे की MOTOR में LINE VOLTAGE कम हो जाए। इसके CONNECTION चित्र में दिखाए गए हैंI रजिस्टेंस के कनेक्शन मोटर और लाइन से होते हैं
STARTER के HANDLE को इस तरह लगते की हैं MOTOR कम SPEED में START हो जाती है और धीरे-धीरे REGISTANCE काटते हैं I मोटर की SPEED बढ़ जाती है और handle ZERO स्थिति पर आ जाता है तो मोटर में SUPPLY सीधे ही जाने लगती और मोटर FULL SPEED पर चलने लगती है। यह starter सिंपल और सस्ता होता है लेकिन रजिस्टेंस के कारण POWER LOSS अधिक होता है।

stater registance starter

Auto transformer starter

इस STARTER का USE 20 HP से 30 HP तक की MOTOR को START करने के लिए किया जाता है। इसमें three PHASE AUTU TRANSFORMER USE किया जाता है जिसमें कोई tapping निकाली जाती है इन tapping के द्वारा ही मोटर को STARTING में कम VOLTAGE मिलता है

Auto transformer starter