Single फेस मीटर में KWH कैसे देखे
एक kilowatt बिजली की खपत का मतलब यह है कि हम 1 kilowatt Load एक घंटे तक चलाए
जैसे हमारे घरों में electric instrument अलग अलग लोड के होते है मान लो हमारे घर का total Load 500 watt hai तो एक kiloweatt use होने में total लोड को 2 घंटे तक चलना पड़ेगा
मतलब ये है कि 1 kw load को 1 घंटे तक चलना 1kwh कहलाता है यही हमारे electric मीटर की एक unit कहलाती हैं
Three फेस मीटर में KWH कैसे देखे
जब तीनो फेस पर समान load हो तो इसे balancing load कहते है लेकिन यदि तीनो phase पर अलग अलग load हो तो इसे unbalancing load कहते है। Unbalancing Load में फार्मुला मे value put करके KWH से निकाल सकते है।
जैसे माना कि तीन फेस RYB में R फेस पर 15 एम्पीयर Y फेस पर 25 एम्पीयर और B फेस पर 20 एम्पीयर का लोड है।
इसके बाद फेस वोल्टेज का पता लगाऐंगे इसे Phase और Nutral के बीच में से Count किया जाता है। मान लेते है कि Phase R में 235 volt, phase Y में 240 volt और phase B में 238 volt है। इसके बाद पावर फेक्टर पता हो तो ठीक है नही तो 0-8 मान लो। Power Factor 0-8 एक evrage Power factor है। इस प्रकार Formula w=vxIxpf
जहा V Voltage I Current & pf Power factor
R = 15x235x0.8 2820 w = 2.8 kw
Y = 25x240x0.8 4800 w = 4.8 kw
B = 20x238x0.8 3808 w = 3.8 kw
2.8+4.8+3.8= 11.4 यह मीटर का Total Load है। इसमे 1 घण्टे का गुणा करके KWH निकाल लेंगे जो कि मीटर कि Actual Unit होगी
.HAPPY DIWALI में ध्यान रखने योग्य Electrical सावधानिया हिंदी में
How to work Refrigerator EASY LEARN MORE IN हिंदी